Chaurasi, Dungarpur News: पुरानी रंजिश में ले ली थी बुजुर्ग की जान, 3 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1613953

Chaurasi, Dungarpur News: पुरानी रंजिश में ले ली थी बुजुर्ग की जान, 3 आरोपी गिरफ्तार

राजस्तान में डूंगरपुर जिले की कुंआ थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग की पत्थरों से पीटकर हत्या के मामले में आरोपी 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार 2 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की वारदात कबूल कर ली है. 

Chaurasi, Dungarpur News: पुरानी रंजिश में ले ली थी बुजुर्ग की जान, 3 आरोपी गिरफ्तार

Chaurasi, Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की कुंआ थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग की पत्थरों से पीटकर हत्या के मामले में आरोपी 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार 2 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की वारदात कबूल कर ली है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर जिले के कुंआ थाने के थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया की 10 मार्च को 18 वर्षीय हरीश पुत्र कालू मकवाणा निवासी वागवा फला सालेडा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. हरीश मकवाणा ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि उसके पिता कालू और चचेरा भाई दिनेश 9 मार्च को न्योता देने गए हुए थे. 

यह भी पढे़ं- Jodhpur News : दिव्या मदेरणा को एक और झटका, ओसियां की ये मांग भी नहीं होगी पूरी

न्योता देकर वे वापस अपने घर आ रहे थे. इस दौरान वे एक दुकान पर बीड़ी लेने रुके. उसी समय सीसी सड़क पर पहले से खड़े शांतिलाल पुत्र जगला डामोर निवासी गुमानपुरा बांसवाड़ा, नरेश पुत्र गोतमा ताबियाड निवासी वागवा, नरेश पुत्र दला भगोरा निवासी रोयडा सेंडोला, भरत पुत्र दला ताबियाड और मणि पत्नी गोतमा ताबियाड निवासी वागवा ने मिलकर उसके पिता पर लट्ठ, पत्थरों से मारपीट की, जिससे उसके पिता लहुलूहान होकर घायल हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

यह भी पढे़ं- मुख्यमंत्री गहलोत आज घोषित कर सकते हैं नए जिले, गोविंद सिंह डोटासरा ने दिए संकेत

मामले में आरोपी थे फरार
इसी मामले में कुंआ थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. मामले में आरोपी फरार चल रहे थे. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली हत्या के मामले में आरोपी कड़ाणा बैक वाटर के एरिया में छुपे हुए हैं. इस पर पुलिस ने घेरा डालकर 28 वर्षीय आरोपी शांतिलाल पुत्र जगजी डामोर निवासी गुमानपुरा थाना आंदपुरी बांसवाड़ा, नरेश पुत्र गोतमा ताबियाड मीणा निवासी वागवा सालेडा ओर 21 वर्षीय नरेश पुत्र दला भगोरा निवासी रोयड़ा सेंडोला को गिरफ्तार कर लिया जबकि मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

वहीं पकड़े गए आरोपियों ने लट्ठ पत्थरों से हमला का हत्या की वारदात कबूल कर ली है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Trending news