मुख्यमंत्री गहलोत आज घोषित कर सकते हैं नए जिले, गोविंद सिंह डोटासरा ने दिए संकेत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1613509

मुख्यमंत्री गहलोत आज घोषित कर सकते हैं नए जिले, गोविंद सिंह डोटासरा ने दिए संकेत

Ashok Gehlot - New District : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आज विधायकों को उम्मीद है कि नए जिलों की घोषणा हो सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले जिलों के गठन के लिए बनाई गई समिति का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ा दिया था.

मुख्यमंत्री गहलोत आज घोषित कर सकते हैं नए जिले, गोविंद सिंह डोटासरा ने दिए संकेत

Ashok Gehlot - New District : शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में राज्य का बजट पारित होगा. बजट पारित होने की तीसरी स्टेज शुक्रवार को पूरी होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वित्त एवं विनियोग विधेयक पर जवाब पेश करेंगे. ऐसे में विधायकों की उम्मीद है कि नए जिलों की घोषणा हो सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले जिलों के गठन के लिए बनाई गई समिति का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ा दिया था. लेकिन फिर भी जिलों की आस लगाए बैठे विधायकों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिलों की सौगात दे सकते हैं. वही पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कहा कि जब मुख्यमंत्री ने सब काम कर दिया तो इस काम को क्यों अधूरा रखेंगे.

अशोक गहलोत सरकार के इस बजट में अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 से 6 नए जिले बनाने की घोषणा हो सकती है. इसमें जयपुर से कोटपुतली, बाड़मेर से बोलतरा और जोधपुर से फलौदी अलग जिला बन सकता है. तो वहीं नागौर से डीडवाना, अजमेर से ब्यावर और अलवर से भिवाड़ी अलग जिले बन सकते है. ये 6 वो इलाके है जो जिला बनने की रेस में सबसे आगे है. हालांकि अशोक गहलोत की मुहर किस जिले के हिस्से जाती है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

 

गौरतलब है कि राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि आने वाले बजट में गहलोत सरकार नए जिलों की घोषणा करेगी. ऐसा इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि सरकार ने नए जिले गठन करने के लिए रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था. जिसका कार्यकाल भी 6 महीने बढ़ा दिया गया है. प्रदेश के 24 जिलों से 60 शहर जिले की कतार में हैं. ऐसे में जिला बनाने की मांग भी तेज हो गई है. जिले की मांग को लेकर कहीं विधायक विधानसभा में नंगे पैर जा रहे हैं, तो कहीं विधायक अपना पद छोड़ने की बात कह रहे है. ऐसे में सभी जिला बनाने को लेकर अपना-अपना समीकरण बैठाने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें..

Viral Video आधी रात को घर आया मगरमच्छ तो देख कर अटकी सांसें, फिर ऐसे थे दहशत भरे वो घंटे

राजस्थान में दुष्कर्म और यौन अपराध के 4041 मामले आए सामने, 10 साल में बढ़ें 800 गुना केस

Trending news