Dungarpur: मारपीट और लूट से परेशान ग्रामीण पहुंचे SP ऑफिस, पुलिस की रात्रि गश्त बढाने की उठी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289302

Dungarpur: मारपीट और लूट से परेशान ग्रामीण पहुंचे SP ऑफिस, पुलिस की रात्रि गश्त बढाने की उठी मांग

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र और रामसागडा क्षेत्र में थाणा से मेवाडा मार्ग पर रात्रि के समय गुजरने वाले राहगीरों से आसामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. 

ग्रामीण पहुंचे SP ऑफिस

Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र और रामसागडा क्षेत्र में थाणा से मेवाडा मार्ग पर रात्रि के समय गुजरने वाले राहगीरों से आसामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. 

जिसके चलते रात्रि के समय से वहां से गुजरने में लोगों को अब डर लगने लगा है. इसी परेशानी से परेशान थाणा, माडा, गामडी अहाडा के ग्रामीण आज एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने एसपी राशि डोगरा को ज्ञापन देकर ऐसी वारदातों पर लगाम लगाते हुए आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

यह भी पढ़ें - आखिर क्यों कहा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कि नौ महीने में तो बच्चा भी पैदा हो जाता है ?

ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले माडा गांव निवासी सुबोध लबाना रात को डूंगरपुर से अपने घर लौट रहा था. इस बलवाडा तालाब के पास आठ से दस बदमाशों ने उनकी बाइक को रुकवाकर उनके साथ मारपीट की है. वहीं इससे पहले गामडी अस्पताल की कार्मिकों की कार के शीशे भी बदमाशों ने पथराव करके तोड़ दिए थे. 

ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन हो रही इन वारदातों से लोगों को अब रात्रि में इस मार्ग से गुजरने में डर लगने लगा है. साथ ही उन्होंने बताया कि कई बार कोतवाली और रामसागड़ा थाना पुलिस को शिकायतें भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नही हुई है. ग्रामीणों ने एसपी से रात्रि के समय में थाणा से मेवाडा मार्ग पर पुलिस की रात्रि गश्त भी बढाने की मांग की है.

Reporter: Akhilesh Sharma

डूंगरपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज

Aaj Ka Rashifal : आज शुक्रवार को मेष को मिलेगा सरप्राइज, कन्या को मिल सकता है नया साथी

8 अगस्त को है पुत्रदा एकादशी, नि:संतान दंपति इस तरह करें पूजा, मिलेगी संतान

Trending news