ससुर करता था विधवा बहू को प्रताड़ित, तंग आकर 2 बच्चों की मां ने खा लिया जहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1209003

ससुर करता था विधवा बहू को प्रताड़ित, तंग आकर 2 बच्चों की मां ने खा लिया जहर

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत नवाडेरा मोहल्ले में दो बच्चों की विधवा मां ने आज विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसका उपचार चल रहा है.

ससुर करता था विधवा बहू को प्रताड़ित

Dungarpur: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत नवाडेरा मोहल्ले में दो बच्चों की विधवा मां ने आज विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसका उपचार चल रहा है.

इधर पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने अपने ससुर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी दिलीप दान चारण ने बताया कि नवाडेरा बस्ती निवासी अनिता जैन के पति उमेश जैन उदयपुर ने नर्सिंग कर्मी थे और दो साल पहले उनकी संदिग्ध मौत हो गई थी. अनिता तभी से अपने ससुराल में बेटा और बेटी के साथ रह रही थी.

यह भी पढ़ें-खुद को कुंवारी बताकर 3 बच्चों की मां ने रचा ली दूसरी शादी, 12 दिन में दूल्हे को लगाया चूना

थानाधिकारी दिलीप दान चारण ने बताया कि आज सुबह अनिता ने विषाक्त सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिस पर उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसे डॉक्टर्स ने काफी प्रयास के बाद बचा लिया. पीड़िता की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. इधर घटना की जानकारी लगते ही पीड़िता के परिजन बड़ी संख्या में जिला अस्पताल में एकत्रित हो गए.

वहीं सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. इधर पुलिस ने पीडिता के बयान भी दर्ज किये. पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद से उसके ससुर जयंती जैन उसे प्रताड़ित करते रहते हैं. उसके ससुर उसे घर से निकल जाने के लिए कहकर आये दिन परेशान करते हैं. इसी बात को लेकर कल रात को भी पीडिता व उसके ससुर के बीच विवाद हुआ था. वहीं आज सुबह पीड़िता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की. इधर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Reporter- Akhilesh Sharma

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news