पीएम मोदी ने वर्चुअली किया शिलान्यास, अब निखरेगा डूंगरपुर रेलवे स्टेशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1812510

पीएम मोदी ने वर्चुअली किया शिलान्यास, अब निखरेगा डूंगरपुर रेलवे स्टेशन

Pm Narendra Modi: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डूंगरपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर 16 विकास कार्यों का आज शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ.प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली तरीके से 18.43 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यो का शिलान्यास करते हुए संबोधित भी किया.

 

पीएम मोदी ने वर्चुअली किया शिलान्यास, अब निखरेगा डूंगरपुर रेलवे स्टेशन

Pm Narendra Modi: डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में रेलवे के डीसीएमए विवेक रावत ने डूंगरपुर रेलवे स्टेशन में होने वाले विकास कार्य की जानकारी दी. उन्होंने बताया की पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किये शिलान्यास के तहत डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर 18.43 करोड़ रुपए की लागत से 16 प्रकार के विकास कार्य किये जायेंगे.

इधर इस मौके पर सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि वागड़ क्षेत्र में आदिवासी को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया हैं, यूपीए शासन में बजट की कमी में उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन कार्य अटका था.

 जिसे भाजपा शासन ने बजट दे कर पूरा किया.रतलाम से बांसवाड़ा होते हुए डूंगरपुर जुड़ेगा. कुछ नेता इस प्रोजेक्ट पर राजनीति करते थे. आज उनको पूरा जवाब मिल गया. जल्द बांसवाड़ा रेलवे कार्य का शिलान्यास किया जाएगा. इसी साल इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होगा. केंद्र सरकार अब इस स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनेगा.

 स्टेशन पर दिव्यांग की सुविधा का ध्यान रखा गया है.कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या,विधायक गोपीचंद कटारा,जिला प्रमुख सूर्या आहारी,पूर्व मंत्री सुशील कटारा,सभापति अमृत कलासुआ,कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री सहित रेलवे अधिकारी मौजूद थे.इस मौके पर डूंगरपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद कनकमल कटारा सहित प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- kota News: MLA दिलावर सहित 100 लोगों पर केस दर्ज, भड़ाकऊ भाषण देने का आरोप

 

Trending news