डूंगरपुर पहुंची राम राज्य रथ यात्रा, हुआ स्वागत, 3 दिसंबर को अयोध्या में होगा समापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1412879

डूंगरपुर पहुंची राम राज्य रथ यात्रा, हुआ स्वागत, 3 दिसंबर को अयोध्या में होगा समापन

Dungarpur: यूपी अयोध्या से शुरू हुई राम राज्य रथ यात्रा उदयपुर होते हुए आज डूंगरपुर पहुंची. डूंगरपुर पहुंचने पर यात्रा का विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने स्वागत किया है. 

अयोध्या में होगा समापन

Dungarpur: यूपी अयोध्या से शुरू हुई राम राज्य रथ यात्रा उदयपुर होते हुए आज डूंगरपुर पहुंची. डूंगरपुर पहुंचने पर यात्रा का विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने स्वागत किया है. देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करना, मुगलों का इतिहास सिलेबस से हटाकर महापुरुषों का इतिहास जोड़ना और सिलेबस में रामायण शामिल करने के उद्देश्य से निकाली जा रही यात्रा का समापन 3 दिसंबर को अयोध्या में ही समापन होगा. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यूपी अयोध्या से 5 अक्टूबर से शुरू हुई राम राज्य रथ यात्रा विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए आज राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पहुंची है. 

इस दौरान दो नदी पर विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने राम राज्य रथ यात्रा का स्वागत किया. इसके बाद यात्रा दो नदी से रवाना हुई और डूंगरपुर नगर का भ्रमण किया. इस दौरान राम राज्य रथ यात्रा हॉस्पिटल चौराया, गांधी आश्रम, कलेक्ट्रेट, तहसील चौराहा होते हुए गेप सागर की पाल पहुंची, जहां पर राम राज्य रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे महर्षि  शक्ति शांतानंद जी महाराज ने आमजन को संबोधित किया. अपने संबोधन में महर्षि शांतानंद महाराज ने राम राज्य रथ यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया है. 

यह भी पढ़ें - बीवी का गला घोंटकर पिता के पास पहुंचा पति, बोला- बेहोश है, अस्पताल ले जाओ

साथ ही उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 5 अक्टूबर को अयोध्या से राम राज्य रथ यात्रा शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि यह यात्रा 60 दिनों में भारत के 27 राज्यों का भ्रमण करते हुए 3 दिसम्बर को पुनः अयोध्या पहुंचेगी, जहां पर यात्रा का समापन होगा. उन्होंने बताया कि हिन्दू धर्म की सुरक्षा के साथ देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करना, मुगलों का इतिहास सिलेबस से हटाकर महापुरुषों का इतिहास जोड़ना और सिलेबस में रामायण शामिल करने के लिए निकाली जा रही है. डूंगरपुर नगर का भ्रमण करने के बाद रामबोला मठ में यात्रा ने विश्राम किया, वहीं इसके बाद यात्रा बिलडी होते हुए बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गई.

Reporter: Akhilesh Sharma

खबरें और भी हैं...

Aaj ka Rashifal: धनु राशि वाले शादीशुदा जोड़ों में कोई तीसरा लेकर आएगा दरार, अलग आने की आ जाएगी नौबत

आज केवल 2 घंटे 14 मिनट तक रहेगा भाई दूज का शुभ मुहूर्त, जानें बहनें कब करें टीका

मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी में CM अशोक गहलोत की तस्वीरों ने दिए कई सवालों के जवाब

Trending news