Dungarpur news: डूंगरपुर जिले में पिछले 3 साल से उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति नहीं मिलने से परेशान विद्यार्थी आज सडको पर उतर गए.भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले विद्यार्थियो ने एसबीपी कॉलेज से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले में पिछले 3 साल से उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति नहीं मिलने से परेशान विद्यार्थी आज सडको पर उतर गए.भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले विद्यार्थियो ने एसबीपी कॉलेज से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.वही जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपकर जल्द छात्रवृत्ति के भुगतान की मांग की है.वही छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है.
विभिन्न मार्गो से होकर कलेक्ट्रेट पहुंची
3 साल से बकाया उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति की मांग को लेकर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले विद्यार्थियो की रैली एसबीपी कॉलेज से रवाना हुई. रैली में बढ़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए.रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होकर कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां पर विद्यार्थियो ने धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के अध्यक्ष तुषार परमार ने बताया की डूंगरपुर जिले में गरीब आदिवासी विद्यार्थी है.अधिकांश विद्यार्थियो की पढ़ाई छात्रवृत्ति पर भी डिपेंड रहती है.
#Dungarpur छात्र संगठन बीपीवीएम की रैली व प्रदर्शन आज
बकाया छात्रवृत्ति के भुगतान को लेकर निकालेंगे रैली, एसबीपी कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक निकाली जाएगी रैली, कलेक्ट्रेट पर मांग को लेकर किया जाएगा प्रदर्शन, कलेक्टर को दिया जाएगा ज्ञापन @DmDungarpur @EtvAkhil #RajasthanWithZee
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 23, 2024
27 करोड़ की छात्रवृत्ति बकाया !
लेकिन डूंगरपुर जिले में पिछले 3 साल से 18 हजार विद्यार्थियो की करीब 27 करोड़ की छात्रवृत्ति बकाया चल रही है.उन्होंने बताया की कई बार छात्रवृति की मांग को लेकर रैली, धरने और ज्ञापन दिए गए, लेकिन अभी तक विद्यार्थियो की छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पाया है.जिसके चलते विद्यार्थी परेशान है. इस मौके पर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में बकाया छात्रवृत्ति के जल्द भुगतान की मांग की है .वही 15 दिन में भुगतान नहीं होने पर विद्यार्थियों ने उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें:'राजीव गांधी युवा मित्र' को लेकर विधानसभा में भजनलाल सरकार और कांग्रेस के बीच दिखी तकरार