Adipurush Movie: एक्टर प्रभास रिलीज से पहले तिरुपति बालाजी के मंदिर दर्शन करने पहुंचे हैं और वहां पर उन्होंने दर्शन किए हैं. तिरुपति बालाजी में दर्शन करने पहुंचे प्रभास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही हैं.
Trending Photos
Adipurush Movie: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. भगवान राम के जीवन पर बनी डायरेक्टर ओम राऊत की फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमा हॉल्स में रिलीज की जाएगी. फिल्म की रिलीज से पहले ही पूरी की पूरी टीम जोर शोर से प्रमोशन में लगी हुई है.
कुछ ही समय बीता है कि 'आदिपुरुष' में सीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन भी पंचवटी में सीता माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची थी. वहीं अब एक्टर प्रभास रिलीज से पहले तिरुपति बालाजी के मंदिर दर्शन करने पहुंचे हैं और वहां पर उन्होंने दर्शन किए हैं. तिरुपति बालाजी में दर्शन करने पहुंचे प्रभास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही हैं.
यह भी पढे़ं- अपने हमशक्ल को देखकर धोखा खा जाएंगे दबंग सलमान खान, कंफ्यूज लोग बोले- दूसरा भाईजान
आपको बता दें कि आजकल साउथ के सुपरस्टार प्रभात कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म आदि पुरुष अलग-अलग वजहों से चर्चा में छाई हुई है. पहले तो इस ट्रेलर को लेकर जमकर चर्चाएं हुईं और अब फिल्म'आदिपुरुष' से जुड़ा हुआ एक इवेंट सोशल मीडिया में धमाल मचा हुए है हालांकि इवेंट से पहले फिल्म 'आदिपुरुष' के लीड एक्टर प्रभास तिरुपति बालाजी पहुंचे हैं और वहां पर भगवान के दर्शन किए हैं. इसकी तस्वीरें और वीडियोस इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
Darling #Prabhas for subhapratha darshan in tirupati ahead of the pre-release event
.#AdipurushPreReleaseEvent pic.twitter.com/0UjU7QGrES— Ace in Frame-Prabhas (@pubzudarlingye) June 6, 2023
दर्शन करने पहुंचे प्रभास को एक अलग लुक में देखकर उनके फैंस खुशी से भर उठे हैं और खूब पसंद कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, फिल्म 'आदिपुरुष' 500 करोड़ के हाईएस्ट बजट में बनाई गई.
Our #Prabhas took part in Suprabhatha Seva Of Sri Venkateswara Swamy at Tirumala early this morning, ahead of #AdipurushPreReleaseEvent.#Adipurush pic.twitter.com/RE82DomNOr
— Prabhas (@PrabhasRaju) June 6, 2023
फैंस इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इसे 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर ली हैं.