Health News: शराब पीने सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है, लेकिन अल्कोहल केवल लिवर पर ही असर डालती है, बाकि अंगों पर क्यों नहीं?
Trending Photos
Health News: शरीर का सबसे जरूरी अंग लिवर होता है, इससे पूरा शरीर जुड़ा हुआ होता है. इस वजह से सेहत का खास ख्याल रखना होता है.
जो लोग रोज शराब का सेवन करते हैं, उन्हें शरीर से जुड़ी बहुत सारी दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन जो लोग बहुत ज्यादा शराब पीते हैं, उनका लिवर सड़ने लग जाता है. क्या आप पता है शराब केवल लिवर ही खराब क्यों करती है बाकि अंगों पर क्यों नहीं?
यह भी पढ़ेंः रोज नारियल पानी पीने वाले पुरुषों को मिलते हैं ये सीक्रेट फायदे, दूर भागती हैं ये समस्याएं
लिवर का बॉडी नें क्या काम है?
क्यों शराब डालती है लिवर पर असर
शराब की एक घूंट ही आपके शरीर में दिक्कते दे सकती है. शराब पेट में जाते ही गैस्ट्रिक एसिड को परेशान करना शुरू कर देती है. वहीं, अगर आप जरूरत से ज्यादा शराब पीते हैं, तो पेट की लाइनिंग पर इसका बुरा असर पड़ता है. लिवर शरीर को डिटॉक्सिफाई का काम करता है, लेकिन लगातार शराब पीने से अल्कोहल फैट के तौर पर जमा होने लगती है.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में ज्यादा न खाएं टमाटर, वरना इन बीमारियों से हो सकता है सामना