Health Tips: प्यार जाहिर करने के लिए कई कपल्स किस को सहारा बनाते हैं. हालांकि इसके कई तरह फायदे है, लेकिन इससे आपको कई बीमारियां जकड़ सकती हैं. जानें किस करने से आपको कौन सी बीमारियां हो सकती हैं.
Trending Photos
Health Tips: प्यार इजहार करने के सबके तरीके अलग-अलग होते हैं. वहीं, कुछ कपल्स अपने प्यार जाहिर करने के लिए किस का सहारा लेते हैं, जिससे आपका रिश्ता और प्यार दोनों मजबूत होता है.
कहा जाता है कि किस करने से बॉन्ड स्ट्रांग होता है और आप इमोशनली जुड़ जाते हैं. वैसे तो किस करने के अनेकों फायदे होते हैं, लेकिन इससे कई तरह की बीमारियां भी हो जाती हैं. किस करने से आपको सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियां हो जाती हैं.
यह भी पढ़ेंः Health Tips: ड्राई फ्रूट छोड़ रोज खांए ये सस्ती और हेल्थी चीजें, मिलेगा कई गुना फायदा
किस करने से होने वाली बीमारियां
इंफ्लुएंजा
इंफ्लुएंजा एक सांस से संबंधित बीमारी है, जो किस करने से हो सकती है. इससे लक्षण गले में इंफेक्शन, बुखार और मांसपेशियों में दर्द है. किस करने से आपको ये दिक्कते हो सकती हैं.
मसूढ़ों में परेशानी
अगर आपके पार्टनर को दांतों या मसूढ़ों में कोई परेशानी है तो किस करने से आपको भी ये दिक्कते हो सकती हैं क्योंकि लार के जरिए स्वस्थ व्यक्ति बैक्टीरिया के संपर्क में आता है और उसे मसूढ़ों में सूजन की परेशानी जकड़ सकती है.
हर्पीस
हर्पीस एक वायरस है, जो दो तरह के होते हैं HSV 1 और HSV2. जानकारी के अनुसार, HSV 1 वायरस किस करने से आसानी से फैल सकता है, जिसमें आपको मुंह में लाल या सफेद रंग छोले हो सकते हैं. ये इसके सबसे प्रमुख लक्षण हैं.
साइटोमेगालोवायरस
साइटोमेगालोवायरस एक वायरल संक्रमण है, जो लार के संपर्क में आने से होता है. इसे सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन कहा जाता है क्योंकि ये ओरल और जनानांग के संपर्क से फैलता है. इसमें शरीर में दर्द, खराश, इम्यूनिटी कमजोर और थकान हो सकती है.
सिफलिस
सिफलिस एक बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है, जो ज्यादातर किस करने से नहीं फैलता है, बल्कि ये ओरल सेक्स के जरिए फैलता है, जिससे आपको मुंह में घाव हो सकते हैं. इससे आपको गले में दर्द, बुखार, खराश जैसे परेशानी हो जाती है.
यह भी पढ़ेंः Health Tips: नींबू पानी पीने से पहले जान लें उसके नुकसान, जा सकती है जान!