13 अक्टूबर को हनुमानगढ़ पहुंचेंगे बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्र भान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1393579

13 अक्टूबर को हनुमानगढ़ पहुंचेंगे बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्र भान

बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) डॉ चन्द्र भान गुरुवार शाम को आधिकारिक यात्रा पर हनुमानगढ़ पहुंचेंगे.

13 अक्टूबर को हनुमानगढ़ पहुंचेंगे बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्र भान

Hanumangarh: बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) डॉ चन्द्र भान गुरुवार शाम को आधिकारिक यात्रा पर हनुमानगढ़ पहुंचेंगे. डॉ चंद्र भान के निजी सहायक हेमंत शर्मा ने बताया कि डॉ चंद्रभान गुरुवार 13 अक्टूबर को शाम 6 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर शाम 7 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेंगे, जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस हनुमानगढ़ में करेंगे.

चूरू के बजरंग ने शौक में बना डाला एयरक्राफ्ट, सपनों की उड़ान को मांग रहा परमिशन

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्र भान शुक्रवार 14 अक्टूबर को सुबह 10 से 11 बजे तक सर्किट हाउस में आमजन से जनसुनवाई करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. जिस के बाद 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक में जिला प्रशासन और जिला स्तरीय अधिकारी से राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. बैठक के बाद डॉ चंद्रभान सांय 4 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर 4.30 बजे संगरिया पहुंचेगे.

इस जगह करवा चौथ का व्रत रखने पर पति पर जाती है आफत, सुहागनें नहीं लगाती सिंदूर-बिंदी

शाम साढ़े सात बजे संगरिया से रवाना होकर रात्रि 8 बजे हनुमानगढ़ पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद हनुमानगढ़ सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे झुंझुनूं जिले के लिए रवाना होंगे. वह झुंझनू के जयसिंहपुरा, मंडावा के प्रस्तावित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. उसके बाद भोजासर और नवलगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात जयपुर पहुंचेंगे.

Trending news