12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कल, 34 अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1079035

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कल, 34 अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह कल सचिवालय में वर्चुअली रूप से डेढ़ बजे आयोजित किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

फाइल फोटो

Jaipur: 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह कल सचिवालय में वर्चुअली रूप से डेढ़ बजे आयोजित किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. वहीं, राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य विशिष्ट सचिव होंगे. इसके साथ ही निर्वाचन विभाग के स्टेट आइकन शताब्दी अवस्थी एवं सुंदर सिंह गुर्जर, निर्वाचन एवं अन्य सहयोगी विभाग के अधिकारी एवं राज्य स्तरीय स्तर पर सम्मानित होने वाले अधिकारी सचिवालय स्थित कॉफ्रेंस हॉल में उपस्थित रह कर इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. कार्यक्रम में सभी सम्भागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय से वर्चुअल जुड़ेंगे तथा इनके साथ जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले कर्मचारी, अधिकारी, छात्र-छात्रायें, स्वयं सेवी संगठन भी उनके साथ वर्चुवली जुड़ेंगे.

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम 'चुनावों को समावेशी, सुगम एवं सहभागी बनाना' है. इसी थीम के आधार पर विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद जिला मुख्यालय एवं विधानसभा मुख्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान मतदाता शपथ, मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है, जिसमें प्रकाश राजपुरोहित, मिशन डायरेक्टर, जल जीवन, तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर, अजमेर, सिद्वार्थ सियाग, जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर, चूरू तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर, करौली, नथमल डीडेल, जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर, हनुमानगढ़, जाकिर हुसैन, विशिष्ट शासन सचिव, आयोजना विभाग, तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीगंगानगर, नन्नुमल पहाडिया, जिला निर्वाचन अधिकारी अलवर, संदेश नायक, आयुक्त सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग, जगजीत सिंह मोंगा, तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

इनके अतिरिक्त कृष्णपाल सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डूंगरपुर, अभिषेक सुराणा तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, चौंमू, रामकिशोर मीणा, उपखण्ड अधिकारी कठूमर, जगदीश सिंह आशिया, उपखण्ड अधिकारी बायतू, अनिल कुमार चौधरी, उपखण्ड अधिकारी गंगापुर सिटी, दयानंद रूयाल, उपखण्ड अधिकारी सादुलशहर, दिव्या, उपखण्ड अधिकारी डूंगरगढ, भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर, पर्वत सिंह चूंडावत, एसडीएम बांसवाड़ा को किया जाएगा सम्मानित.

बूथ लेवल अधिकारियों में सुरेन्द्र डागरिया, पर्यवेक्षक, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- धरियावाद, प्रतापगढ़, मनीष ठाकुर, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-बीकानेर पूर्व, बीकानेर, नरेन्द्र सिंह यादव, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-तिजारा, अलवर, सूरज भान, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-रामगंज मंडी, कोटा, दीपक कुमार जैन, बीएलओ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-बाड़मेर, बाड़मेर, उग्रसेन चालिया, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-पीलीबंगा, हनुमानगढ़, देवी लाल गमेती, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, रामकेश मीणा, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-डेगाना, नागौर, गजानंद सैनी, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- खण्डेला, सीकर, सुकुमाल जैन, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र -सांगानेर, जयपुर, रविन्द्र सिंह, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- बाडी, धौलपुर को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त मजहर हुसैन, तकनीकी निदेशक एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उदयपुर, लक्ष्मण सिंह चौधरी, तकनीकी निदेशक एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, चूरू, पुनीत शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी एवं सहायक प्रभारी स्वीप प्रकोष्ठ, उदयपुर, पुनीत कोहली, अति.प्रशासनिक अधिकारी, निर्वाचन विभाग, जयपुर, बाबूलाल सकलेचा, अति.प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी, बाड़मेर, मनीष कुमार, सूचना सहायक, कार्यालय निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी, मालवीय नगर, जयपुर, रामप्रकाश शर्मा, प्रबोधक, उप्रावि, पुथोल, राजसमन्द स्वीप कॉर्डिनेटर, राजसमन्द को भी राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तरीय पर सम्मान पाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों में से केवल 7 अधिकारियों को जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा तथा शेष सभी को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan jobs : JEN के 1092 पदों पर ऐसे करें आवेदन, 33,800 मिलेगी सैलरी

Trending news