भारतीय बनने वाले इन 13 लोगों की आंखे खुशी के अश्कों से भर आई.
Trending Photos
Jaipur: बरसो पहले सरहद के उस पार से हिंदुस्तान की सरजमी को अपना सब कुछ मानकर यहां बसने वाले 13 लोगों के लिए मंगलवार का सूरज नई रोशनी लेकर आया. जिला प्रशासन ने शरणार्थी (Refugees) का तमगा हटाकर इन्हें भारतीय होने का गौरव प्रदान किया.
यह भी पढ़ें- गहलोत राज में लाखों किसानों को बंटा 12400 करोड़ का ऋण, 3 लाख नए किसान भी जुड़ेंगे
भारतीय बनने वाले इन 13 लोगों की आंखे खुशी के अश्कों से भर आई. पाक विस्थापितों को जब भारतीय नागरिकता (Indian citizenship) का प्रमाण पत्र मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खुशी से चेहरे चमक उठे, बोले कि अब हम भी भारतीय है. एडीएम प्रथम इकबाल खान ने भंवरराम, झमूं माई, किरणलाल, विशेषलाल, गणेशलाल अकबरराम, राधामाई, आतम राम, सिकंदर लाल, बसनचंचल, प्रशांत और सुचत को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र (certificate of citizenship) सौंपा.
यह भी पढ़ें- PCC में कल से फिर शुरू होगा मंत्रियों का जनता दरबार, बदला गया है जनसुनवाई का समय
भारतीय (Indian) बनने वाले इन 13 लोगों की आंखे खुशी के अश्कों से भर आईं. भारतीय नागरिकता पाने के बाद 9 साल का इंतजार खत्म हो चुका हैं. अब बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी हो सकेगा और नौकरी में फायदा होगा. उनका कहना था की सालों की लडाई के बाद उन्हें भारतीय नागरिकता मिली है. अधिकारिक रूप से भारत के नागरिक की नई पहचान मिलते ही जिला कलेक्ट्रेट सभागार में ‘भारतमाता की जय’ और ‘वन्दे मातरम्’ का स्वर गूंज उठा.