राज्य सरकार (State Government) की गारंटी पर शहरी विकास कार्यों के लिए बैंक से 1637 करोड़ और हाउसिंग के लिए हुडको से 200 करोड़ रुपये का लोन लिया जाएगा
Trending Photos
Jaipur: राज्य सरकार (State Government) की गारंटी पर शहरी विकास कार्यों के लिए बैंक से 1637 करोड़ और हाउसिंग के लिए हुडको से 200 करोड़ रुपये का लोन लिया जाएगा, राजस्थान अर्बन ड्रिकिंग वाटर, सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया.
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) ने बैठक में रूडसिको को दूसरे विभागों से भी डिपोजिट वर्क लेने के निर्देश दिए. इस दौरान रूडसिको के वित्तीय वर्ष 2019-20 के वार्षिक लेखों का भी बोर्ड ने अनुमोदन किया. रूडसिको से लोन लेकर कॉपरस फंड बनाया जाएगा, जिससे नगरीय निकायों को राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें: महाविद्यालय में NCC बंद करने पर विरोध, छात्रों ने लोकसभा स्पीकर Om Birla के समक्ष रखी मांग
रूडसिको बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि आरयूडीएफ द्वितीय मतें 1637करोड़ का लोनबैंक ऑफ महाराष्ट्र से लिया जाए. अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए 200 करोड़ का लोन हुडको से लिया जाए. राज्य सरकार की ओर से इसके लिए गांरटी दी जाएगी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से मिलने वाली राशि 1637 करोड़ में एक हजार करोड पीडब्ल्यूडी को शहरी सड़कों के निर्माण के लिए दिए जाएंगे.
इस लोन से बची हुई राशि 637 करोड़ से विभिन्न नगरीय निकायों में टाउन हॉल एफएसटीपी और अन्य विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. वहीं अफोर्डेबल हाउसिंग के प्रोजेक्ट में लाभर्ती की ओर से कोविड के कारण किश्तों का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है. इन परियोजनाओं को गति देने के लिए रूडसिको की ओर से लोन लेकर कॉरपस फंड बनाया जाएगा.
कार्यों की गुणवत्ता के निर्देश
धारीवाल ने आरयूआईडीपी, रूडसिको के अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए. पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में नगरीय विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.