महाविद्यालय में NCC बंद करने पर विरोध, छात्रों ने लोकसभा स्पीकर Om Birla के समक्ष रखी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1058393

महाविद्यालय में NCC बंद करने पर विरोध, छात्रों ने लोकसभा स्पीकर Om Birla के समक्ष रखी मांग

कोटा (Kota News) की राजकीय कला महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट बंद कर दी गई है. इसको लेकर राजकीय महाविद्यालय के छात्र लगातार अपनी मांग कॉलेज प्रशासन से लेकर के हर सक्षम स्तर पर रख चुके हैं लेकिन सभी कोशिशों के बाद भी इन छात्रों की सुनवाई नहीं हो रही है. 

महाविद्यालय में NCC बंद करने पर विरोध, छात्रों ने लोकसभा स्पीकर Om Birla के  समक्ष रखी मांग

Kota: राजस्थान के कोटा (Kota News) की राजकीय कला महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट बंद कर दी गई है. इसको लेकर राजकीय महाविद्यालय के छात्र लगातार अपनी मांग कॉलेज प्रशासन से लेकर के हर सक्षम स्तर पर रख चुके हैं लेकिन सभी कोशिशों के बाद भी इन छात्रों की सुनवाई नहीं हो रही है. 

वहीं, आज सभी छात्रों ने अपनी मांग लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के समक्ष रखी और मांग की कि संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय राजकीय कला महाविद्यालय यहां एनसीसी यूनिट को बंद करना कॉलेज छात्रों के साथ नाइंसाफी है.

यह भी पढ़ेंः Omicron पर केंद्र की तैयारियां पूरी, कोटा को मिलेगी BSL 3+ लैब

छात्रों का कहना है कि कई बार वह अपनी मांगों को लेकर के हस्ताक्षर अभियान से लेकर के प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन को अपनी मांग का ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि कोटा संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय है. राजकीय महाविद्यालय यहां पर एनसीसी यूनिट (NCC Unit) को बंद करने का फैसला बड़ी संख्या में छात्रों के साथ एक अन्याय जैसा है क्योंकि यहां पढ़ने आने वाले छात्र अगर सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं तो वह अब उनका पूरा नहीं होगा क्योंकि यूनिट बंद होने के साथ छात्र अब एनसीसी की तैयारी नहीं कर पाएंगे. 

इन छात्रों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से मिलकर अपनी समस्या को रखा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि वो इस मामले में उच्च स्तर पर बातकर छात्रों की समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करेंगे. 

Reporter- Himanshu Mittal 

Trending news