जल जीवन मिशन के 20 हजार करोड़ के काम रुके, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1019352

जल जीवन मिशन के 20 हजार करोड़ के काम रुके, जानिए वजह

जलदाय विभाग (PHED) के एक आदेश के बाद में राजस्थान के जल जीवन मिशन, शहरी पेयजल और ग्रामीण पेयजल प्रोजेक्ट के 20 हजार काम ठप हो गए हैं.

फाइल फोटो

Jaipur : जलदाय विभाग (PHED) के एक आदेश के बाद में राजस्थान के जल जीवन मिशन, शहरी पेयजल और ग्रामीण पेयजल प्रोजेक्ट के 20 हजार काम ठप हो गए हैं. प्रदेश में पेयजल प्रोजेक्ट और स्कीम में बनाई जा रही टंकियों के स्ट्रक्चर निर्माण की स्टैंडर्ड डिजायन, ड्राइंग के लागू करने की तारीख को लेकर विवाद हो गया है.

प्रदेशभर के ठेकेदारों ने इसकों लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जलदाय विभाग ने स्टैंडर्ड डिजायन और ड्राइंग 24 अगस्त को जारी की थी, जिसमें ऑनगोइंग प्रोजेक्ट और स्कीम में स्टैंडर्ड डिजायन, ड्राइंग लागू करना नियमों के खिलाफ बताया.

यह भी पढे़ं- LPG Price: दिवाली से पहले महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर में हुआ 266 रुपये का इजाफा

जलदाय विभाग के इस फैसले से ठेकेदारों पर आर्थिक भार पड़ेगा. 24 अगस्त से पहले टेंडर हो चुके प्रोजेक्ट और स्कीम पर इसे लागू करना गलत है. सभी प्रकार की टंकियों की रेट प्रचलित बीएसआर के हिसाब से गणना कर टेंडर में रेट भरी जाती है. इस विवाद के बाद 100 टंकियों का काम रूक गया है.

Trending news