शारदीय नवरात्रि (Navratri puja) के पांचवे दिन मां स्कंदमाता (Maa Skandmata) की पूजा अर्चना की जाती है.
Trending Photos
Jaipur: शारदीय नवरात्रि (Navratri puja) के पांचवे दिन मां स्कंदमाता (Maa Skandmata) की पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि पर माता की पूजा अर्चना का दौर घरों और मंदिरों में विशेष किया जाता है. सच्चे मन और सच्ची श्रद्धा से नवरात्रि में माता की पूजा अर्चना करने माता खुश होती है, ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में माता के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना करने से मनोकामनाएं पूरी होती है.
यह भी पढ़ें-कभी इस जगह पर माता ने सफेद चील बनकर दिया था दर्शन, यहां हकीम नहीं मां करणी करती हैं इलाज
ऐसा ही जयपुर स्थित पंचवटी सर्किल पर वैष्णों माता मंदिर (Vaishno Devi) की है, इस मंदिर में आने वाले भक्तों का कहना है कि नवरात्रि ही नहीं हर दिन माता के दर्शन को आते हैं. माता सुख समृद्धि और भक्तों के कष्ठ हरती है.
यह भी पढ़ें-विश्व विख्यात है अमरसर में स्थित काली माता का मंदिर, बेहद अनोखी है मान्यता
शारदीय नवरात्रि का वक्त मां दुर्गा (Maa Durga) के भक्तों के लिए काफी अहम होता है. नवरात्रि के नौ दिनों में हर दिन मां के अलग-अलग स्वरुप के अलग-अलग विधि-विधान से पूजन किया जाता है. कहा जाता है कि मां स्कंदमाता की पूजा से भक्तों को संतान सुख की प्राप्ति होती है.