62 लघु पेयजल योजनाएं स्वीकृत, 167 गांवों में खर्च होंगे 521 करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1461829

62 लघु पेयजल योजनाएं स्वीकृत, 167 गांवों में खर्च होंगे 521 करोड़ रुपये

 लघु योजनाओं के माध्यम से डूंगरपुर जिले के 19 गांवों में 16 हजार 10 जल कनेक्शन दिए जाएंगे. दूसरे नम्बर पर उदयपुर जिला है जहां 137.30 करोड़ रुपये की 15 ओटीएमपी स्वीकृत की गई हैं. 

62 लघु पेयजल योजनाएं स्वीकृत, 167 गांवों में खर्च होंगे 521 करोड़ रुपये

Jaipur: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग एवं उनके दिशा-निर्देशों के बाद प्रदेश जल जीवन मिशन में तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. जेजेएम के तहत वृहद एवं लघु पेयजल परियोजनाओं (ओटीएमपी) ने गति पकड़ी है. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने हाल ही में 167 गांवों के लिए 521.03 करोड़ रुपये की 62 ओटीएमपी की मंजूरी दी है. इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में 62 हजार 930 हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे.    

इसमें सर्वाधिक 142.26 करोड़ रुपये की 19 ओटीएमपी डूंगरपुर जिले के लिए स्वीकृत की गई हैं. इन लघु योजनाओं के माध्यम से डूंगरपुर जिले के 19 गांवों में 16 हजार 10 जल कनेक्शन दिए जाएंगे. दूसरे नम्बर पर उदयपुर जिला है जहां 137.30 करोड़ रुपये की 15 ओटीएमपी स्वीकृत की गई हैं. इन लघु योजनाओं के माध्यम से उदयपुर जिले के 62 गांवों में 18 हजार 820 जल कनेक्शन दिए जाएंगे.

इसी प्रकार धौलपुर जिले में 77.30 करोड़ रुपये की 3 ओटीएमपी के माध्यम से 31 गांवों में 5 हजार 217 जल कनेक्शन दिए जाएंगे. सिरोही जिले में 31.29 करोड़ की 5 ओटीएमपी स्कीम के माध्यम से 18 गांवों में 4 हजार 257 जल कनेक्शन, सीकर जिले में 49.81 करोड़ की 8 ओटीएमपी स्कीम से 8 गांवों में 7 हजार 900 जल कनेक्शन, प्रतापगढ़ में 25.56 करोड़ की 4 ओटीएमपी स्कीम से 4 गांवों में 3 हजार 394 जल कनेक्शन, श्रीगंगानगर जिले में 21.01 करोड़ की 2 ओटीएमपी स्कीम से 17 गांवों में 1095 जल कनेक्शन, अलवर में 12.60 करोड़ की 2 ओटीएमपी स्कीम से 2 गांवों में 2 हजार 62 जल कनेक्शन, सवाई माधोपुर में 7.78 करोड़ रूपए की एक ओटीएमपी स्कीम से 2 गांवों में 1982 जल कनेक्शन एवं चितौड़गढ़ जिले में 5.27 करोड़ रूपए की एक ओटीएमपी स्कीम से 2 गांवों में 690 जल कनेक्शन दिए जाएंगे.

 

खबरें और भी हैं...

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान

श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर

नए साल से पहले दिसंबर से मेष-मिथुन के साथ इन राशियों होगी मौज, शुक्र, बुध और सूर्य की कृपा बरसेगी

Trending news