भ्रष्टाचार पर नकैल कसने वाले ACB के 66 पुलिसकर्मी सम्मानित, पांच अलग-अलग श्रेणियों में दिए ये पुरस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1390683

भ्रष्टाचार पर नकैल कसने वाले ACB के 66 पुलिसकर्मी सम्मानित, पांच अलग-अलग श्रेणियों में दिए ये पुरस्कार

राजस्थान एसीबी मुख्यालय जयपुर में मंगलवार को भ्रष्टाचार के विरुद्ध अच्छा काम करने वाले ACB के 66  पुलिसकर्मियों सम्मानित किया गया. 

 

 भ्रष्टाचार पर नकैल कसने वाले ACB के 66  पुलिसकर्मी सम्मानित, पांच अलग-अलग श्रेणियों में दिए ये पुरस्कार

Jaipur: राजस्थान एसीबी मुख्यालय जयपुर में आज भ्रष्टाचार के विरुद्ध अच्छा काम करने वाले ACB के 66  पुलिसकर्मियों सम्मानित किया गया. डीजी एसीबी बीएल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन और अन्य एसीबी अधिकारियों की मौजूदगी में डीजी एसीबी ने पांच अलग-अलग श्रेणियों में ये पुरस्कार दिए. पुरस्कारों की श्रेणी में उत्कृष्ट सेवा पदक दो डीजीपी डिस्क 1 सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, 26 अति उत्तम सेवा चिन्ह, 20 उत्तम सेवा चिन्ह 17 प्रदान किए गए. 

इस मौके पर डीजी एसीबी बीएल सोनी ने मंच से संबोधन करते हुए सम्मानित होने वाले सभी 66 ACB स्टाफ की उपलब्धि की जमकर सराहना की और कहा कि अगर आज एसीबी अपने में आप में एक ब्रांड बन चुकी है, तो आप सभी की वजह से. उन्होंने एसीबी के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता को आज अपना काम कराने के लिए घूस देनी पड़ती है. प्रदेश की जनता एसीबी पर भरोसा करती है, हम तक शिकायत पहुंचाती है. 

इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम भ्र्ष्टाचार के खिलाफ और मजबूत प्रहार करें. डीजी एसीबी बीएल सोनी ने कहा कि आज एसीबी कुछ जिलों में बहुत अच्छा काम कर रही है. कुछ जिलों को और तेज काम करने की जरूरत है, ताकि अगली बार उन्हें भी सम्मान मिले.

आज सम्मानित होने वाले ACB टीम में उत्कृष्ट सेवा पदक में उप अधीक्षक, एसीबी इंटेलिजेंस, सहायक उप निरीक्षक रतन दीप, तकनीकी सेल एसीबी,  डिस्क और प्रशस्ति पत्र वाले वालो में एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- बड़ा फैसला: बार चुनाव का रास्ता साफ, राजस्थान हाईकोर्ट ने BCI के आदेश पर लगाई रोक

 

Trending news