सराहनीय कार्य करने वाले 66 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क (DGP Disk) और रोल प्रदान कर सम्मानित किया गया.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान पुलिस मुख्यालय (Rajasthan Police Headquarters) में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महकमे में सराहनीय कार्य करने वाले 66 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क (DGP Disk) और रोल प्रदान कर सम्मानित किया गया.
पुलिस मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में डीजीपी एमएल लाठर ने 8 आईपीएस (IPS), एक अतिरिक्त निदेशक प्रचार, एक उप निदेशक स्वास्थ्य, 10 आरपीएस (RPS), 2 निजी सचिव, 9 पुलिस निरीक्षक और कंपनी कमांडर, 3 उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर, 2-2 मंत्रालयिक कर्मी और हेड कांस्टेबल के साथ ही 28 कांस्टेबल को डीजीपी प्रशस्ति पत्र और रोल प्रदान कर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: मौसम में जल्द होंगे बदलाव, इन जिलों में बारिश होने की संभावना
कार्यक्रम में एडीजी पुनर्गठन एवं नियम संजीव कुमार नार्जारी, आईजी इंटेलीजेंस (IG Intelligence) रूपिंदर सिंघ, डीआईजी कार्मिक गौरव श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर जयपुर द्वितीय जयपुर हैदर अली जैदी, डीआईजी सीआईडी सीबी अनिल कुमार टॉक, एसपी जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल, एसपी सीआईडी सीबी जयपुर गौरव यादव और एसपी प्रशिक्षण पीटीसी जयपुर दौलतराम अटल का सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में Corona का कहर जारी, राज्य में कोविड एक्टिव केसेज की संख्या हुई 199
वहीं, पुलिस मुख्यालय में तैनात अतिरिक्त निदेशक प्रचार गोविंद पारीक सहित कुल 66 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मी डीजीपी डिस्क से नवाजे गए. कार्यक्रम में डीजीपी एमएल लाठर ने सभी सम्मानित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे में तैनात सभी कार्मिक बेहतर कार्य कर रहे है. आगे भी अपराध (Crime) और कानून व्यवस्था (Law and order) को लेकर बेहतर काम करने की जरूरत है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Positive) की रोकथाम के लिए डीजीपी (DGP) ने पुलिस बेड़े को फिर जागरुकता लाने और कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए.