लव जिहाद धर्मांतरण के विरुद्ध में निकाली गई विशाल वाहन रैली, दिया बड़ा संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1347259

लव जिहाद धर्मांतरण के विरुद्ध में निकाली गई विशाल वाहन रैली, दिया बड़ा संदेश

विभिन्न हिस्सों में बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं और धर्मान्तरण के विरोध में युवा शक्ति मंच राजस्थान की ओर से रविवार को जयपुर में विशाल वाहन रैली निकाली गई. 

लव जिहाद धर्मांतरण

Jaipur: देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं और धर्मान्तरण के विरोध में युवा शक्ति मंच राजस्थान की ओर से रविवार को जयपुर में विशाल वाहन रैली निकाली गई. इस वाहन रैली में राज्यभर के हजारों युवा शामिल रहें. भगवा रैली जलमहल से रवाना होकर रामलीला मैदान तक आई. वहीं रैली की शुरूआत में संत महात्मा पूजा अर्चना कर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने भगवा झंडा दिखाकर रैली को रवाना करा किया गया. 

यह भी पढे़ं- दुखद: शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती हुए ब्रह्मलीन, 99 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

साथ ही इससे पहले हनुमान चालीसा की चौपाई भी गाई गई. जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा और विधायक अशोक लाहोटी ने बताया इस रैली का प्रमुख उददेश्य स्वामी लक्ष्मणानंद की तर्ज पर धर्मान्तरण के खिलाफ लड़ते हुए राजधानी में लव जिहाद की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शहर के प्रत्येक नागरिक और युवाओं को जागरूक किया जाएगा.

वहीं देश में विदेशी ताकतों के सहयोग से सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही षडयंत्र रचकर गरीब परिवारों को बहकाया जा रहा है औैर धन का लालच देकर धर्मान्तरण करवाया जा रहा है, इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों में राज्य में लव जिहाद के मामलों में भी तेजी आई है. इन सभी घटनाओं के विरोध में इस रैली के माध्यम से देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाएगा.

Reporter: Anup Sharma

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- दोस्ती में दगाबाजी: दोस्त के संपर्क में रहने से हो रही थी तड़प, फिर गुस्से में लड़की बनी हत्यारन

स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए

Trending news