बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पहुंचे लेपर्ड सफारी, कपल पैंथर को देख दिया ये रिएक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1116923

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पहुंचे लेपर्ड सफारी, कपल पैंथर को देख दिया ये रिएक्शन

बालीवुड स्टार संजय दत्त (bollywood actor sanjay dutt) रविवार को जयपुर पहुंचे. यहां वे शाम को झालाना लेपर्ड सफारी गए. संजय दत्त ने झालाना लेपर्ड सफारी और साइटिंग को खूब एंजॉय किया.

जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त.

Jaipur: बालीवुड स्टार संजय दत्त (bollywood actor sanjay dutt) रविवार को जयपुर पहुंचे. यहां वे शाम को झालाना लेपर्ड सफारी गए. संजय दत्त ने झालाना लेपर्ड सफारी और साइटिंग को खूब एंजॉय किया. पहली बार झालाना आए संजय दत्त यहां लेपर्ड नथवाली और बहादुर की अठखेलिया देख गदगद हो गए.

यह भी पढ़ें: Rajasthan weather alert: प्रदेश के इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी

लेपर्ड सफारी विजिट के दौरान जब वह वॉटर पॉइंट के पास पहुंचे तो उन्हें वहां लेपर्ड की मेटिंग (leopard meeting) देखने को मिली. अभिनेता संजय दत्त के साथ वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य धीरेंद्र गोथा और वन विभाग वनपाल जोगेंद्र सिंह भी साथ रहे. संजय दत्त ने लेपर्ड के जोड़े को अपने कैमरे में कैद किया. संजय दत्त और उनके दोस्तों की सफारी को हेमंत ढाबी ने एस्कॉर्ट किया.

संजय दत्त ने बताया कि पिंकसिटी देश दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है. उसमें लेपर्ड सफारी शहर के बीचों बीच होने से शहर में चार चांद लग जाते हैं. लेपर्ड सफारी को बहुत अच्छा अनुभव बताया साथ में मौजूद वन विभाग और वाइल्डलाइफ सदस्य के साथ पत्रकारों का भी धन्यवाद जताया. 

Trending news