प्रशासन शहरों और गांवो के संग अभियान-2021 में बिजली विभाग (Energy Department) से जुड़ी शिकायतों का अंबार लगा हुआ है.
Trending Photos
Jaipur: प्रशासन शहरों और गांवो के संग अभियान-2021 में बिजली विभाग (Energy Department) से जुड़ी शिकायतों का अंबार लगा हुआ है. फील्ड में आम लोगों के काम नहीं करने वाले अफसर अब आंकड़ों को सुधारने के लिए काम में गति ला रहे हैं. शिविरों में अब तक 1 लाख आठ हजार 283 समस्याएं ऊर्जा विभाग से जुड़ी सामने आई है, इसमें से 97 हजार विद्युत समस्याओं का हुआ समाधान किया गया है.
बिजली विभाग के दफ्तरों में चक्कर काटने वाले उपभोक्ताओं के लिए प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान राहत लेकर आया है. मीटर में खराबी, विद्युत सप्लाई में बाधा, नए कनेक्शन सहित अन्य मामलों से जुडी समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जा रहा है. प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान में अब तक 20,726 त्रुटिपूर्ण मीटर, 6089 विद्युत सप्लाई में व्यवधान सम्बन्धी समस्याओं का समाधान कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है.
यह भी पढ़ें- कल से गहलोत सरकार की किसानों को राहत, समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद होगी शुरू
इसके साथ ही मांग पत्र जमा होने वाले व्यक्तियों को कनेक्शन देने संबंधी 13595, त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र जारी होने और देरी संबंधी 10835, ढ़ीले तारों को व्यवस्थित करने सम्बन्धित 10702, विद्युत संबंध जारी होने और विच्छेद होने में विलम्ब की 3158, वीसीआर असेसमेन्ट कमेटी सहित अन्य समझौता समिति द्वारा जारी किय निर्णयों को लागू करने की 3018, जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने में विलम्ब की 2272, लोड संबंधी 1750 समस्याएं, मौके पर जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर को यथास्थान रखने संबंधी 340 व राजकीय विद्यालयों के ऊपर से विद्युत लाईनों को हटाने संबंधी 136 समस्याओं का समाधान किया गया है.
यह भी पढ़ें- महंगाई बढ़ाएगा राजस्थान के मंडी कारोबारियों का फसल उत्पादन आंकलन
कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं के लंबित बिलों में छूट संबंधित 1669 प्रकरणों का एमनेस्टी योजना के तहत निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है. इनके अलावा शिविरों में मिली 12,235 अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जा चुका है.