बारिश के बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज, जानिए अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1039691

बारिश के बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज, जानिए अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम

दिसंबर के पहले सप्ताह की शुरुआत के साथ ही अब प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: दिसंबर के पहले सप्ताह की शुरुआत के साथ ही अब प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. राजस्थान (Rajasthan Weather News) के ऊपर बने एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले 3 दिनों से बदले हुए मौसम, साथ ही करीब दो दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और ठंडी हवाओं के चलते अब तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 7 से 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. वहीं, रात के तापमान में करीब दो से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

दिन के साथ ही अब रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज 
रात के तापमान में गिरावट के साथ बढ़ा सर्दी का एहसास 
बीती रात अधिकतर जिलों में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरा रात का तापमान 
वही आधा दर्जन जिलों में 4 से 5 डिग्री तक गिरा रात का तापमान 
कल दिन भर हुई बारिश के चलते तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज 
प्रदेश में रात का औसत तापमान पहुंचा करीब 12 डिग्री पर 
तो दिन का औसत तापमान पहुंचा करीब 23 डिग्री पर

प्रदेश (Rajasthan Weather Update) में 1 दिसंबर से बने एक नई पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर चला. इस दौरान दिन के तापमान में तो गिरावट दर्ज की गई, लेकिन रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी ने लोगों को सताया  लेकिन बीते दिन पूरे दिन हुई बारिश के बाद रात को चली ठंडी हवाओं ने रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, करीब आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की भी गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें - लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार, शादी के दो दिन बाद हो गई थी फरार

मौसम बदलने के साथ ही रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट 
बीती रात औसत तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज
अजमेर 10.6 डिग्री,भीलवाड़ा 12 डिग्री,वनस्थली 11.8 डिग्री
अलवर 11 डिग्री,जयपुर 14 डिग्री,पिलानी 8.7 डिग्री
सीकर 8.5 डिग्री,कोटा 12.8 डिग्री,बूंदी 12.8 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 12.8 डिग्री, डबोक 10.4 डिग्री
बाड़मेर 13.5 डिग्री,जैसलमेर 12.4 डिग्री,जोधपुर 12.9 डिग्री
फलोदी 12.4 डिग्री,बीकानेर 10.8 डिग्री,चूरू 7.4 डिग्री
श्रीगंगानगर 10 डिग्री,नागौर 8.7 डिग्री,टोंक 17.5 डिग्री

बीते दिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के बाद एक बार फिर से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. अगर बीते 48 घंटों की बात की जाए तो दिन के तापमान में करीब 5 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. वहीं, करीब आधा दर्जन जिलों में दिन के तापमान में 7 से 8 डिग्री की गिरावट ने लोगों को सर्दी का एहसास करा दिया है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती, आज आवेदन की आखिरी तारीख

अजमेर 20.8 डिग्री, बाड़मेर 28.4 डिग्री, बीकानेर 24.8 डिग्री
चूरु 19 डिग्री, जयपुर 20.9 डिग्री, जैसलमेर 27 डिग्री
जोधपुर 25.7 डिग्री, कोटा 23 डिग्री, श्रीगंगानगर 23.7 डिग्री
डबोक 17.4 डिग्री, भीलवाड़ा 18.1 डिग्री,पिलानी 20 डिग्री
सीकर 20.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 18 डिग्री,फलोदी 27.4 डिग्री
नागौर 24.2 डिग्री, टोंक 23.1 डिग्री, बूंदी 19.1 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार 4 दिसंबर से इस सिस्टम का असर पूरी तरीके से समाप्त होने की संभावना है. इसके साथ ही एक बार फिर से प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन मौसम विभाग ने साथ ही यह संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना है. वहीं, रात के तापमान में भी करीब 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

Trending news