आगरा से दिल्ली रोड को मिलेगी कनेक्टिविटी, नॉर्दन रिंग रोड के लिए NHAI शुरू करेगा काम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1213377

आगरा से दिल्ली रोड को मिलेगी कनेक्टिविटी, नॉर्दन रिंग रोड के लिए NHAI शुरू करेगा काम

जयपुर में आगरा रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने के लिए नॉर्दन रिंग रोड का काम जल्द शुरू होगा. नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इस रोड को बनाएगा. जिसके लिए मौके पर डिमार्केशन का काम अगले सप्ताह से शुरू होगा. डिमार्केशन का काम जून में पूरा करने की योजना है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: जयपुर में आगरा रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने के लिए नॉर्दन रिंग रोड का काम जल्द शुरू होगा. नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इस रोड को बनाएगा. जिसके लिए मौके पर डिमार्केशन का काम अगले सप्ताह से शुरू होगा. डिमार्केशन का काम जून में पूरा करने की योजना है. मास्टर विकास योजना-2025 में रिंग रोड के उत्तरी भाग (आगरा रोड से अजमेर रोड वाया दिल्ली रोड) का काम अब रफ्तार पकड़ेगा. जेडीसी रवि जैन ने एनएचएआई और जेडीए अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्तरी रिंग रोड (आगरा रोड से दिल्ली रोड) का डिमार्केशन कार्य एनएचएआई द्वारा जल्द प्रारम्भ करते हुए 15 दिवस में पूरा करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा जेल से भागे तीन कैदी, रेप और अपहरण जैसे संगीन मामलों में हैं आरोपी

NHAI राजस्थान के रीजनल ऑफिसर पवन कुमार ने बताया कि 90 मीटर के कॉरिडोर का निर्माण करवाने के लिए मौके का डिमार्केशन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस रोड का एलाइन्मेंट पहले ही निर्धारित हो चुका है और अब मौके पर जमीन को चिह्नित किया जाएगा. जमीन अवाप्ति का काम एनएचएआई करेगा. 70 मीटर चौड़ाई में 6 लेन का ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बनाया जाएगा. जिसे आगरा रोड पर रिंग रोड के साउथ कॉरिडोर से जोड़कर उसे दिल्ली बाइपास को कनेक्ट किया जाएगा. इस रिंग रोड के दोनों ओर 145-145 मीटर चौड़ाई में जमीन अवाप्ति का काम जयपुर जेडीए करेगा.

इस तरह रिंग रोड की 'रिंग' होगी पूरी
-47 किलोमीटर है आगरा रोड से अजमेर रोड (वाया टोंक रोड) की दूरी
-45 किलोमीटर लम्बाई होगी आगरा रोड से सी जोन बायपास (वाया दिल्ली रोड) तक रिंग रोड
-52 किलोमीटर दूरी होगी सी जोन बायपास (वाया सीकर रोड) से अजमेर रोड तक

जेडीए कमीश्नर रवि जैन ने बताया कि जोन 10 व 13 के उपायुक्तों को 145-145 मीटर कॉरिडोर में प्रभावित हो रही जेडीए की योजनाएं, निर्माण, स्ट्रक्चर्स और अन्य निर्माण की रिपोर्ट तैयार कर एनएचएआई को उपलब्ध करवाने के लिए कहा है. इसके साथ ही डायरेक्टर प्लानिंग को खसरा प्लान, सेक्टर प्लान और लैण्ड यूज की सभी जानकारी एनएचएआई को उपलब्ध करवाने के लिए कहा है. दक्षिणी रिंग रोड (आगरा से अजमेर बाइपास) पर अब भी क्लोवर लीफ का काम नहीं हुआ है. इस कारण आगरा और अजमेर बाइपास पर अब भी हैवी ट्रेफिक को रिंग रोड पर आने के लिए परेशानी होती है. जेडीए अधिकारियों की माने तो जमीन अवाप्ति का काम अटकने के कारण इसे बनाने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है. 

बहरहाल, जयपुर में रिंग रोड की 'रिंग' पूरी होने की उम्मीद बढ़ गई है. पिंकसिटी के लोग जल्द दिल्ली की तर्ज पर बन रहे रिंग रोड में सफर कर सकेंगे. लगातार जयपुर में बढ़ते यातायात के दबाव के बाद जयपुर शहर के बाहरी इलाके में पूरी तरह रिंग रोड बनने जा रहा है. जयपुर में इस नार्थ रिंग रोड कॉरिडोर के बनने से पूरा जयपुर रिंग रोड नुमा आकार में समा जाएगा और सारा भारी यातायात रिंग रोड से गुजर सकेगा.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news