Jaipur: अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1047369

Jaipur: अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन

अजमेर-रामेश्वरम्-अजमेर (Ajmer-Rameshwaram-Ajmer) साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.

हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन

Jaipur: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-रामेश्वरम् -अजमेर (Ajmer-Rameshwaram-Ajmer) साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेलसेवा अजमेर से 18 दिसम्बर और रामेश्वरम् से 21 दिसम्बर से शुरू की जा रही है.

यह भी पढ़ें - मां ने बच्चों को फंदे पर लटकाया, फिर की खुदकुशी

विभिन्न मार्गों से संचालित होगी ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ (CPRO) कैप्टन शशि किरण (Shashi Kiran) के अनुसार गाडी संख्या-20973 अजमेर-रामेश्वरम् साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Humsafar Superfast Express) 18 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार को अजमेर से 20:10 बजे रवाना होकर सोमवार को 21:00 बजे रामेश्वरम् पहुंचेगी और इसी प्रकार गाडी संख्या-20974 रामेश्वरम्-अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को 22:30 बजे रामेश्वरम् से रवाना होकर गुरूवार को 23:05 बजे अजमेर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें - अब राजस्थान में कोरोना की मौत पक्की, इस स्ट्रेटजी से होगा खात्मा

इन स्टेशनों पर होगा गाडी का ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहबाद चन्द्रावतीगंज, लक्ष्मीबाई नगर, देवास जं., मकसी जं., भोपाल, ईटारसी, बैतुल नागपुर, चन्द्रपुर, बल्लारशाह, बारंगल ,विजयवाड़ा जं., नैल्लोर, गुडुर जं., चैन्नई एग्मोर, चैंगलपट्टू जं., विल्लुपुरम् जं.,अलुवा, त्रिचुरापल्ली जं. और मनमाधुरी जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Reporter: Damodar Prasad

Trending news