Trending Photos
Jaipur: प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों की कुर्सी पर नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए गए हैं. ऊर्जा विभाग ने उच्च स्तर पर सहमति के बाद जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम के एमडी की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. टैक्नोक्रेट्स पर ऊर्जा विभाग ने भरोसा जताया है.
जयपुर डिस्कॉम के एमडी अजीत सक्सेना को बनाया गया है. एन एस निर्वाण अजमेर डिस्कॉम और प्रमोद टांक जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक बनाए गए है. नई जिम्मेदारी मिलने पर तीनों अधिकारियों ने विभाग को आभार जताया और कहा कि विभाग की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
नए प्रबंध निदेशकों के लिए घाटा कम करना और बिजली चोरी रोकना बड़ी चुनौती होगी. साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतों को बढ़ता ग्राफ भी इन्हें कम करना होगा. बिजली कंपनियों के तीनों पुराने एमडी के कार्य विस्तार को मंजूरी नहीं मिलने पर नए चेहरों पर भरोसा जताया गया है. ऊर्जा विभाग में ये पद पिछले कुछ समय से खाली था.
यह भी पढ़ें: पुलिस का यह चेहरा डराता है! पाली पुलिस ने व्यापारी से लूटे 6 लाख, जानें पूरा मामला
बिजली कंपनियों में काम करने का लंबा अनुभव
तीनों नए प्रबंध निदेशकों को बिजली कंपनियों में काम करने का लंबा अनुभव है. तीनों अधिकारियों का करीब डेढ़ दशक से बिजली विभाग से जुड़े रहे हैं. ऊर्जा विभाग का मानना है कि टैक्नोक्रेट्स के हाथ में जाने से विभाग को हो रहे नुकसान की भरपाई हो पाएगी. साथ ही प्रदेश में चल रही बिजली चोरी पर भी अंकुश लगया जाएगा. विभाग ने तीनों अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि प्रदेश में बिजली चोरी की शिकायतें भी लगातार मिल रही है. ऊर्जा विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए कई एक्सपर्ट्स से भी बातचीत की, जिससे इसपर रोक लगाई जाए. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि तीनों अधिकारियों को जिम्मेदारी मिलने के बाद बिजली चोरी की समस्याएं कम होंगी.