पाली एसपी राजन दुष्यंत के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने शिवपुरा थाना अधिकारी अनिल सारण और शिवपुरा थाना में ही कार्यरत कॉन्स्टेबल गीगा राम व तुलसीराम को गिरफ्तार किया.
Trending Photos
Pali: पुलिस का काम लोगों की सुरक्षा देना और अपराधियों से लोगों का बचाव करना है, लेकिन जब पुलिस का चेहरा ही डराने लगे तो आम लोग कितने महफूज रहेंगे यह तो भरोसा करना ही बेमानी है.राजस्थान की पाली पुलिस की ऐसी ही एक करतूत सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान और डरा हुआ है.
थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मियों ने एक व्यापारी से 2 लाख रुपये नकदी और 4 लाख की ज्वेलरी लूट ली.फिर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. हालांकि, एसपी के निर्देश पर शिवपुरा के थानेदार और दो कॉल्टेबल को गिरफ्तार किया गया है और पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस पूरी वारदाता का मास्टमाइंड और दो जवान अभी फरार हैं.
यह भी पढ़ें: कोटखावदा SHO 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा
गेम का मास्टरमाइंड अब भी फरार
पाली एसपी राजन दुष्यंत के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने शिवपुरा थाना अधिकारी अनिल सारण और शिवपुरा थाना में ही कार्यरत कॉन्स्टेबल गीगा राम व तुलसीराम को गिरफ्तार किया. वहीं, थाना के हेड कांस्टेबल मीठालाल और कॉन्स्टेबल मनीष विश्नोई फरार है.
व्यापारी ने एसपी से लगाई थी गुहार
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि अमृतसर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने एसपी कार्यालय में उपस्थित होकर परिवाद दायर किया कि वह ब्यावर से पिंडवाड़ा की ओर जा रहा था. इसी दौरान जाडन टोल के निकट एक स्कॉर्पियो कार व स्विफ्ट कार में 5 लोग आए और उनकी गाड़ी रुकवा कर तलाशी लेने के बहाने उन्हें शिवपुरा की ओर ले कर गए. व्यापारी ने एसपी के सामने कहा कि एक सुनसान जगह पर शिवपुरा थाना अधिकारी अनिल सारण व उनके स्टाफ ने किसी मामले में फंसाने को लेकर उनसे अलग-अलग खातों में दो लाख रुपये यूपीआई करवाएं.
यह भी पढ़ें: चारा घोटाला: राजद प्रमुख लालू यादव को पांच साल की सजा, कोर्ट ने 60 लाख का जुर्माना भी लगाया
एसपी राजन दुष्यंत ने सीओ सोजत से इस मामले की जांच करवाई तो मामला सही पाया गया. जिस पर एसपी ने खुद शिवपुरा पहुंचकर पूरे मामले की जांच की जिसमें परिवादी से दो लाख थानाधिकारी व स्टाफ द्वारा लेना सही पाया गया. इस पर एसपी ने थानाधिकारी व दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए और फरार पुलिस कर्मियों की तलाश को लेकर टीमें बनाई.
क्या है पूरा मामला
वहीं पूरे मामले की जांच सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह को सुपुर्द की गई. रविंद्र सिंह ने परिवादी द्वारा बताए गए स्थानों की तस्दीक करा कर तीनों को गिरफ्तार किया. वहीं , परिवादी सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि थाना अधिकारी के साथ दो पुलिसकर्मी मौके पर वर्दी में पहुंचे थे और उन्हें थाने ले जाने की बात कह कर बीच रास्ते ही कच्चे रास्ते से सुनसान जंगल में लेकर गए. वहां गाड़ी रोककर उन्हें किसी मामले में फंसाने को लेकर पैसे की डिमांड कि जिस पर उनके पास रुपये नहीं होने के चलते थाना अधिकारी के साथ पुलिसकर्मियों ने पेटीएम और फोन पे पर पैसे ट्रांसफर करवाए. उनके पास मौजूद चार लाख की आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी ले ली.