राज्यपाल कलराज मिश्र से अर्जेण्टीना रिपब्लिक के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी,अर्जेण्टीना कृषि विभाग के मारियानो बेहरान (Mariano Behran) और वाणिज्य विभाग के प्रमुख डेनिस प्रेगुइका बोज़िक (Denis Preguica Bojic) ने मंगलवार को यहां राजभवन में मुलाकात की.
Trending Photos
Jaipur:राज्यपाल कलराज मिश्र से अर्जेण्टीना रिपब्लिक (Argentina Republic) के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी (Ambassador Hugo Xavier Gobbi), अर्जेण्टीना कृषि विभाग के मारियानो बेहरान (Mariano Behran) और वाणिज्य विभाग के प्रमुख डेनिस प्रेगुइका बोज़िक (Denis Preguica Bojic) ने मंगलवार को यहां राजभवन में मुलाकात की.
राज्यपाल मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने उनसे विकासशील देशों और विकसित देशों के मध्य परस्पर समन्वय से दीर्घकालीन सतत विकास के लिए कार्य किए जाने को लेकर भी संवाद किया. उन्होंने राजस्थान में पर्यटन (Rajasthan Tourism), खनिज, मार्बल और अन्य स्थानीय उद्योगों के विकास को लेकर विशेष रूप से चर्चा की.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में जल्द होगा कामगार कल्याण कोष का गठन, श्रमिकों को मिलेंगी आर्थिक मदद
अर्जेण्टीना के राजदूत नृत्य अदाओं को देखकर मुग्ध हुए
अर्जेण्टीना के राजदूत (Argentina ambassador) सहित सभी मेहमानों ने राजभवन परिसर का पूरा भ्रमण किया. इस दौरान मोरों के स्वच्छन्द विचरण, उनकी नृत्य अदाओं को देखकर वह मुग्ध हो गए. उन्होंने राजभवन (Rajbhawan) परिसर के प्राकृतिक परिवेश को देखकर राज्यपाल कलराज मिश्र के प्रकृति से जुड़ाव की सराहना की.