मोदी-शाह को गहलोत की नसीहत, कहा- समझे मोहन भागवत की भावना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1404179

मोदी-शाह को गहलोत की नसीहत, कहा- समझे मोहन भागवत की भावना

मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत ने एक फिर भाजपा सरकारों, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर पर निशाना साधा है.

मोदी-शाह को गहलोत की नसीहत, कहा- समझे मोहन भागवत की भावना

Gehlot on Modi-Shah : मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत ने एक फिर भाजपा सरकारों, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर पर निशाना साधा है. गहलोत ने संघ प्रमुख भागवत के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पहली बार भागवत के मुंह से ऐसी बातें निकली है, ऐसे में उनकी भावना पीएम मोदी, शाह और भाजपा शासित सरकारों के पास पहुंचे.

जयपुर के जलमहल इंदिरा रसोई में भोजन के करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब पूछा गया कि संघ जनसंख्या को लेकर परमनोंट कानून बनाने की मांग कर रहा है. इस पर गहलोत ने कहा कि उनके बयान बदलते रहते हैं. संघ चिंतन करें, मनन करें, देश में तनाव और हिंसा के हालात हो गए हैं. भाजपा सरकार अहसमति सहन नहीं कर पा रही है. आलोचना से उन्हें चिढ है, वे अपने मानस में बदलाव लाए.

गहलोत ने कहा कि दत्तात्रय होसबोले, मोहन भागवत का बयान सुना, उन्होंने देश में प्यार, सौहार्द, भाईचारे का वातावरण बनाने की बात कही है. गहलोत बोले उनके मुह से भी पहली बार इस तरह की भावना निकली है, यह भावना मोदी अमित शाह के तक पहुंचे या पहुंची होगी. इसके साथ ही जहां-जहां भाजपा शासित राज्य हैं, वहां कहीं हिंसा नहीं हो, आरएसएस का यह संदेश पहुंचाना चाहिए.

राहुल गांधी भी अपनी यात्रा में महंगाई के साथ ही प्यार, सदभाव और भाईचारे का मामला उठा रहे हैं. गहलोत ने कहा कि यह मुल्क सदभावना, माेहब्बत , भाईचारे से जिंदगी जीए, सरकार में कोई भी पार्टी हो सबका यही काम होना चाहिए. सबकी भूमिका सुनिश्चित होनी चाहिए कि किसी भी सूरत में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमने पीएम मोदी से भी कई बार इसका आग्रह किया है.

ये भी पढ़े..

रीट की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी बड़ी जानकारी, जानें कब होगी परीक्षा

छबड़ा नगर पालिका में हंगामा, निर्दलीय पार्षद और EO में तू-तू-मैं-मैं, टूटा टेबल का कांच

Trending news