वार-पलटवार: अशोक गहलोत ने BJP में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेताओं को बताया 'नॉन परफॉर्मिंग असेट',राजेंद्र राठौड़ ने ऐसे दिया जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2263638

वार-पलटवार: अशोक गहलोत ने BJP में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेताओं को बताया 'नॉन परफॉर्मिंग असेट',राजेंद्र राठौड़ ने ऐसे दिया जवाब

Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने BJP में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेताओं को 'नॉन परफॉर्मिंग असेट' बताया. जिस पर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने उन्हें करारा जवाब दिया है.

वार-पलटवार: अशोक गहलोत ने BJP में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेताओं को बताया 'नॉन परफॉर्मिंग असेट',राजेंद्र राठौड़ ने ऐसे दिया जवाब

Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि BJP की इन चुनावों में बुरी हालत होने का एक कारण कांग्रेस के "नॉन परफॉर्मिंग असेट" कैटिगिरी के सैकड़ों नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना रहा.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर लिखा,''BJP की इन चुनावों में बुरी हालत होने का एक कारण कांग्रेस के "नॉन परफॉर्मिंग असेट" कैटिगिरी के सैकड़ों नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना रहा. कांग्रेस से ऐसे नेताओं के बाहर जाने से कार्यकर्ताओं को अधिक मौका मिला और BJP पर ऐसे नेता लाइबिलिटी बने जिससे उनका खुद का कार्यकर्ता निराश हो गया.

उनके इस ट्वीट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया. है.राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर लिखा,''गहलोत साहब, कांग्रेस एक डूबता जहाज है जिसमें कोई भी राजनीतिक नेता सवार होकर अपने भविष्य को दांव पर नहीं लगाना चाहता. आप जिन नेताओं को "नॉन परफॉर्मिंग असेट" बता रहे हैं, कल तक वो आपकी ही पार्टी के लिए परफॉर्मिंग असेट हुआ करते थे. जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अमरिंदर सिंह, गौरव वल्ल्भ, आचार्य प्रमोद कृष्णम एवं अशोक चव्हाण जैसे दर्जनों वरिष्ठ नेताओं को आपकी पार्टी ने दरकिनार किया. 

इन नेताओं की वर्षों की तपस्या और मेहनत पर परिवारवाद हावी रहा. इन्हें भाजपा में वो सम्मान मिला, जिसके वे हकदार थे. 4 जून का इंतजार कीजिये,  मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद सबसे बड़े "नॉन परफॉर्मिंग असेट" और लाइबिलिटी का तमगा आपकी पार्टी कांग्रेस और युवराज राहुल गांधी को ही मिलेगा. वैसे भी लंबे समय से राहुल गांधी कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन के लिए लाइबिलिटी बने हुए हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को सभी के सामने होंगे. इससे पहले नेताओं के आपसी वार-पलटवार का दौर जारी है.

 

Trending news