Rajasthan news : राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने महिलाओं को रोडवेज किराए में बड़ी छूट का ऐलान किया है. बजट में हुई घोषणा को लागू किया है. 1 अप्रैल से महिलाओं को रोडवेज किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
Trending Photos
Ashok gehlot : राजस्थान बजट में हुई घोषणाओं को अशोक गहलोत सरकार एक एक कर पूरा कर रही है. सीएम गहलोत ने बजट में महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए रोडवेज किराए में दी जा रही छूट को बढ़ाया था. पहले महिलाओं को रोडवेज बसों के किराए में 30 प्रतिशत छूट मिलती थी. अब ये छूट बढ़कर 50 प्रतिशत कर दी है. यानि अब महिलाओं को रोडवेज में आधा किराया ही देना होगा. 8 फरवरी को पेश किया गया था बजट. सरकार ने इस बजट घोषणा को जमीन पर भी उतार दिया है. 1 अप्रैल से इसका महिलाओं को फायदा मिलना भी शुरू हो जाएगा.
अशोक गहलोत ने खुद इस बारे में ट्वीट किया.
महिलाओं का सम्मान व उनके जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
1 अप्रैल से राजस्थान में महिलाओं का रोडवेज किराया तो आधा होगा ही साथ विशेष श्रेणी की बसों में जारी 30% किराए की छूट भी बरकरार रहेगी।
ये फैसले प्रदेश की बेटियों, बहनों व माताओं को समर्पित हैं।#बचत_राहत_बढ़त pic.twitter.com/Yr0RkPME9W
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 1, 2023
अशोक गहलोत सरकार ने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की थी. जिसमें 1 लाख नई भर्तियों की घोषणा की गई थी. उज्जवला योजना में मिले गैस सिलेंडर पर 500 रूपए सब्सीडी भी देने का प्रावधान किया गया था. सब्सीडी 1 अप्रैल से शुरु होगी. इसके साथ ही बिजली बिलों पर भी सरकार ने बड़ी राहत दी थी. पहले घरेलू कनेक्शन में 50 यूनिट तक बिजली फ्री होती थी. अब 100 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त होगी.
राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है. चुनावी साल में सत्ता में वापसी के लिए कई बड़ी घोषणाएं की जा रही है. सितंबर अंत में आचार संहिता भी लगने की संभावना है. ऐसे में बजट में हुई घोषणा को जल्द से जल्द लागू कर चुनावी रण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बढ़त लेने की तैयारी में है.