राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं कई बार मुख्यमंत्री का पद छोड़ने की सोचता हूं, लेकिन यह पद है कि मुझे छोड़ ही नहीं रहा है. आर्गन ट्रांसप्लांट पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में उन्होंने चिरंजीवी योजना के तहत हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने वाली अलवर की महिला धोला देवी से संवाद के दौरान कहा.
Trending Photos
CM Ashok Gehlot, Jaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कोई काम रुक नहीं रहा, वैसे भी राजस्थान में खूब काम किया है. कल स्क्रीनिंग कमेटी बन गई है पूरे राजस्थान में माहौल बन गया है. जिस हिसाब से हमने प्रदेश वासियों को महंगाई से राहत दी है. पहली बार लोगों के दिमाग से निकल रहा है, केवल घोषणा नहीं हुई बल्कि धरातल पर भी योजनाएं उतरी है.
बनेंगे नए चिकित्सा संस्थान
चलेगा अंगदान महा अभियानआज अंगदान महा अभियान के तहत ₹220 करोड़ की लागत से 148 व ₹551 करोड़ की लागत से 101 चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही 10 चिरंजीवी, 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस व 25मोबाइल फ़ूड टेस्टिंग… pic.twitter.com/la8SGTSTxM
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 3, 2023
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं कई बार मुख्यमंत्री का पद छोड़ने की सोचता हूं, लेकिन यह पद है कि मुझे छोड़ ही नहीं रहा है. गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर आर्गन ट्रांसप्लांट पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में उन्होंने चिरंजीवी योजना के तहत हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने वाली अलवर की महिला धोला देवी से संवाद किया. इस दौरान गहलोत से धोला देवी ने कहा कि मैं कामना करती हूं कि आप सीएम रहो. इस पर गहलोत ने कहा कि अब आगे देखते हैं क्या होता है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम घबरा गए, इसलिए मणिपुर के साथ राजस्थान को जोड़ रहे हैं मणिपुर के सीएम ने खुद स्वीकार किया कि वहां महिलाओं से दुष्कर्म हुआ है. गहलोत ने कहा कि अपराध हर राज्य में होते हैं और सवाल किया कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में हो रहे अपराधों पर क्यों नहीं बोलते.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में चुनाव से पहले आखिरी बड़ा दांव खेलने जा रहे अशोक गहलोत, हो सकती है बड़ी घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी चाहे राजस्थान की कितनी भी आलोचना करें, उनकी भाषा को देखते हुए मुझे लगता है कि वह घबरा गए हैं. मणिपुर से राजस्थान व छत्तीसगढ़ को जोड़ने का क्या मतलब है बताइए जरा. आप हमारे प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. गहलोत ने कहा बलात्कार, हत्या और अपराध हर राज्य में होते हैं लेकिन राजस्थान में तत्काल कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि मोदी को मणिपुर के साथ कम से कम राजस्थान का नाम तो नहीं लेना चाहिए था.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान में आने वाले चुनाव में आप देखेंगे कि जनता उन्हें (बीजेपी को) जवाब देगी. मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार दोबारा बनेगी. जनता एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी योजनाओं से घबरा गए हैं. हमें पूरा यकीन है अगली बार फिर हमारी जगह बनेगी. 2030 में मुख्यमंत्री कौन रहेगा मैं नहीं कह सकता लेकिन इतना कह सकता हूं 2030 का जो हमारा विजन है उसकी शुरुआत हम जल्दी करने जा रहे हैं. राजस्थान नंबर वन कैसे बने देश के अंदर राजस्थान नंबर वन की श्रेणी में कैसा है यह हमारा सपना है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा अपनी चोट पर टिप्पणी किए जाने पर राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान की संस्कृति में कभी किसी ने भी ऐसी टिप्पणी नहीं की है. मेरे एक पैर की उंगुली में 3 फ्रैक्चर हैं और दूसरे पैर की उंगुली में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. अगर आप लोग कहेंगे तो मैं अपना सीटी स्कैन और एक्स-रे भाजपा नेताओं को भेज दूंगा. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं कोर्ट नहीं जाना चाहता था, इसलिए पैरों में पट्टी बांधकर बैठा हूं. यह एक शर्मनाक बयान है. मुख्यमंत्री ने कहा सभी लोग मुझसे आकर मिले अपना दर्द बताया, मेरी आंखों में आंसू आ गए.
हरियाणा में हुए दंगे को लेकर गहलोत ने कहा कि वहां की कानून व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी है. लहू के जो दंगे हैं चुनाव आते-आते शुरू हो गये है. हमें सूचना मिली है वहां के मुख्यमंत्री के अजीब बयान आ रहे हैं. पहले एक केस हुआ था जिंदा जलाने का, उसमें हरियाणा ने हमें कॉपरेट नहीं किया. हमारी पुलिस ने अरेस्ट किया, फिर भी एक आदमी भाग गया. उन्हें कोई चिंता नहीं है, बल्कि हमारी पुलिस पर हरियाणा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
राजस्थान के अंदर चुनाव आ रहे हैं जिस प्रकार की खबरें आ रही है चिंताजनक है. यह हरकतें सही नहीं है. इनके पास कुछ और करने को नहीं है. यह लोग बार-बार बार-बार हिंदू-मुस्लिम करके चुनाव जीत कर आना चाहते हैं. जब समाज नहीं समझेगा, मीडिया वाले नहीं समझेगा तो भुगतना देशवासियों और प्रदेशवासियों को ही पड़ना पड़ेगा.