पान के पत्ते से मिलेगी मां दुर्गा की असीम कृपा , नवरात्रि पर जरूर आजमाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1626894

पान के पत्ते से मिलेगी मां दुर्गा की असीम कृपा , नवरात्रि पर जरूर आजमाएं

Chaitra Navratri 2023 : आज चैत्र नवरात्रि का 5वां दिन है. आज मां के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों कुछ उपाय बहुत की कारगर होते हैं. पान के पत्ते के ये उपाय मां दुर्गा की असीम कृपा बरसाते हैं. 

पान के पत्ते से मिलेगी मां दुर्गा की असीम कृपा , नवरात्रि पर जरूर आजमाएं

Chaitra Navratri 2023 : आज चैत्र नवरात्रि का 5वां दिन है. आज मां के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों कुछ उपाय बहुत की कारगर होते हैं. पान के पत्ते के ये उपाय मां दुर्गा की असीम कृपा बरसाते हैं. 

नवरात्रि के नौ दिनों में से किसी भी एक दिन पान के पत्ते का ये टोटका मां दुर्गा का असीम आशीर्वाद दिलाता है और घर में सुख समृद्धि आती है. चलिए आपको भी बताते हैं कि इस छोटे से उपाय से आप कैसे घर में खुशहाली ला सकती है.

उपाय
नवरात्रि के दौरान पान के पत्ते पर दो साबुत लौंग रखकर इसे बहले हुए जल में प्रवाहित करने पर सालों से अटके काम पूरे होते हैं या फिर आपकी अधूरी मनोकामना पूरी हो जाती है.

नवरात्रि के हर दिन पान के साबुत पत्ते पर गुलाब की ताजी पंखुड़िया रखकर इन्हे मां दुर्गा को अर्पित करने पर मां दुर्गा असीम कृपा मिलती है और धन धान्य की प्राप्ति होती है.

अगर संतान की कामना है तो नवरात्रि में 9 पान के पत्ते मां को अर्पित करें  साथ ही नौ संतानवती सुहागिन महिलाओं को सुहाग का सामान भेंट करने से मनोकामना पूरी होती है.

करियर में तरक्की के  लिए पान के पत्ते के दोनों ओर सरसों का तेल लगाएं और मां दुर्गो को अर्पित करें. इसके बाद इस पत्ते को अपने सिरहाने रखे और अगले दिन सुबह पान के पत्ते को किसी दुर्गा मंदिर में रख दें.

बिजनेस में सफलता के लिए पान का एक बीड़ा मां दुर्गा को अर्पित करें. साथ ही पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोत और दुर्गा जी की नामावली का पाठ करे. जिससे घर परिवार की नकारात्मक ऊर्जा का भी अंत होता है.

 

Trending news