Bhajanlal cabinet meeting : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य सरकार की पहली मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई.जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. पढ़ें
Trending Photos
Bhajanlal cabinet meeting : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य सरकार की पहली मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई. सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया है.
बैठक में निवर्तमान सरकार द्वारा विगत 6 माह में लिए गए प्रशासनिक निर्णयों एवं आचार संहिता लागू रहने के दौरान किए गए फैसलों की समीक्षा करने के लिए मंत्रिगण की समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. समिति उक्त निर्णयों की समीक्षा कर 3 महीने में अपनी रिर्पोट मुख्यमंत्री को प्रस्तुत करेगी.
मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा के संकल्प पत्र को राज्य सरकार के नीतिगत दस्तावेज के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही, संकल्प पत्र के क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेषाधिकारी की नियुक्ति का निर्णय लिया गया. बैठक में राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि-2008 को बहाल करने का निर्णय लिया गया.
पूर्ववर्ती राज्य सरकार द्वारा इसे बंद कर दिया गया था. इसके फिर से शुरू होने से देश में आपातकाल लगने पर लोकतंत्र की रक्षा हेतु जेल जाने वाले लोकतंत्र सेनानियों को फिर से पेंशन मिल सकेगी. इस निर्णय के तहत लोकतंत्र सेनानियों को 20 हजार रूपये मासिक पेंशन तथा 4 हजार रूपये की मासिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
बैठक में राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना पर प्रज़ेन्टेशन दिया गया और विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, राज्य सरकार के प्रथम 30 दिवस की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रज़ेन्टेशन दिया गया. साथ ही, बैठक में आरएएस भर्ती परीक्षा की तिथि, गेहूं की फसल पर एमएसपी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.