Stone Mart 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर के सीतापुरा जेईसीसी सभागार में स्टोन मार्ट 2024 का उद्घाटन किया है. 12वे स्टोन मार्ट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है.
Trending Photos
Stone Mart 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर के सीतापुरा जेईसीसी सभागार में स्टोन मार्ट 2024 का उद्घाटन किया है. 12वे स्टोन मार्ट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है. राजस्थान के स्टोन उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के विकास की तर्ज पर व्यवसाय का विकास कर राजस्थान के पत्थरों के अंदर अब प्राण भरने हैं.
पत्थरों का रिकॉर्ड कारोबार
उद्योग एवं वाणिज्यमंत्री ने कहा है की राज्य में निवेश करने वाले वाले कारोबारियों को वीवीआईपी का दर्जा दिया जाएगा . जिससे राजस्थान में आगामी पांच सालों में पत्थरों का रिकॉर्ड कारोबार किया जा सके. स्टोन मार्ट 2024 की की एग्जीबिशन 40000 स्क्वायर मीटर में लगाई गई है. स्टोन मार्ट एग्जीबिशन 348 से ज्यादा एग्जिबिटर्स शामिल हुए हैं जबकि 54 देशों के प्रतिनिधि विजिट कर रहे हैं. इस बार के मार्ट में तुर्की , ईरान और पुर्तगाल देशों की पवेलियन लगाई गई हैं.
19 राज्य भी स्टोन मार्ट में अपनी एग्जीबिशन
जबकि चीन और इटली भी इसमें शिरकत की हैं. देशभर से 19 राज्य भी स्टोन मार्ट में अपनी एग्जीबिशन में से गुजरात और ओडिशा राज्यों की बड़ी पवेलियन लगाई हैं. स्टोन मार्ट को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा है की इस बार बड़ी संख्या में देश विदेश के प्रतिभागी शिरकत करने पहुंचे हैं राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उद्योगों के विकास के साथ साथ उद्यमियों के प्रोत्साहन पर फोकस किया जाएगा.
राजस्थान के पत्थरों....
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा है की राजस्थान के पत्थरों ने शुरु से ही देश और दुनिया में अपनी विशेष छाप छोड़ी है. राजस्थान के पत्थरों से राम मंदिर के निर्माण के साथ साथ पुरानी संसद भवन के निर्माण से लेकर नई संसद भवन के निर्माण, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, ताजमहल जैसी विशाल धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की इमारतों का निर्माण किया गया है. सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा है की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकल फोर वोकल की अपील के बाद प्रतिभाशाली शिल्पकारों ने पत्थरों को नई पहचान दी है.
इंडिया स्टोन मार्ट-2024
राज्य में उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित होगा निवेश समिट - मुख्यमंत्री, श्री भजनलाल शर्मा
सिंगल विण्डो सिस्टम प्रभावी रूप से लागू होगा
पत्थर उद्योग से राज्य में 10 लाख लोगों को मिल रहा है रोजगारhttps://t.co/hY1vS4lAWi@BhajanlalBjp… pic.twitter.com/oMld9inIMu
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) February 1, 2024
उद्यमियों को सम्मानित
राजस्थान के मकराना, जैसलमेर, उदयपुर, राजसमंद अलवर, करौली, भरतपुर, धोलपुर, जोधपुर के साथ साथ कई जिलों की पत्थरों के कारण दुनियाभर में अलग पहचान बनी है. सीएम ने राजस्थान के स्टोन इंडस्ट्रीज को वाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर इंडस्ट्री और निवेश का माहौल बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा है की पत्थरों के कारोबार के साथ साथ राजस्थान के मिनरल्स और माइन्स के उद्योगों को प्रोत्साहन मिल सकेगा. सीएम भजन लाल शर्मा ने देशभर में पत्थरों की दुनिया में बेहतर कार्य करने वाले शिल्पकारों, उद्यमियों को सम्मानित भी किया है.
यह भी पढ़ें:श्री संकटमोचन हनुमानजी मंदिर के 24वें वाषिकोत्सव का आगाज, जयकारों से वातावरण हुआ भक्तिमय