Trending Photos
RCA Election : पूरे एक महीने के बाद अब आरसीए के लिए पहली सुखद खबर आई है. जब सुप्रीम कोर्ट में मामले पर सुनवाई करते हुए खण्डपीठ के आदेश को निरस्त करते हुए एकलपीठ को एक महीने में याचिका के निस्तारण के निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट में आरसीए की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस सुंदरेश की खंडपीठ ने ये निर्देश दिए. आरसीए की ओर से अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल ने मामले पर पैरवी की.
गौरतलब है कि 26 सितम्बर को आरसीए के चुनाव होने थे.इससे पहले आरसीए चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी थी, तो वहीं 26 सितम्बर को सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन मतदान के ठीक एक दिन पहले 25 सितम्बर को राजस्थान हाईकोर्ट ने दौसा जिला क्रिकेट संघ की याचिका पर सुनवाई करते हुए आरसीए के चुनावों पर रोक लगा दी थी. दौसा जिला क्रिकेट संघ की ओर से याचिका लगाते हुए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए गए थे. साथ ही मतदाता सूचियों से भी छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए गए थे.जिसके बाद आरसीए की ओर से खण्डपीठ में एकलपीठ के आदेश को चुनौती दी गई थी.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आरसीए सचिव महेन्द्र शर्मा ने बताया कि "आरसीए के चुनाव 26 सितम्बर को होने थे, लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव प्रक्रिया को रोक दिया गया था. हम सब चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव होने के बाद प्रदेश के क्रिकेट को आगे बढ़ाया जाए. हमारी ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने खण्डपीठ के आदेश पर रोक लगाते हुए एकलपीठ को चार सप्ताह में याचिका का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. हमे उम्मीद है की जल्द ही फैसला आने के बाद आरसीए चुनाव के रास्ता साफ हो जाएगा."
ये भी पढ़े..
रीट की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी बड़ी जानकारी, जानें कब होगी परीक्षा
छबड़ा नगर पालिका में हंगामा, निर्दलीय पार्षद और EO में तू-तू-मैं-मैं, टूटा टेबल का कांच