निलंबित Hiralal Saini प्रकरण में बड़ी खबर, CM Gehlot ने दी सैनी की बर्खास्तगी को मंजूरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan990098

निलंबित Hiralal Saini प्रकरण में बड़ी खबर, CM Gehlot ने दी सैनी की बर्खास्तगी को मंजूरी

सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सैनी की बर्खास्तगी को मंजूरी दे दी है.

फाइल फोटो

Jaipur: निलंबित हीरालाल सैनी (Hiralal Saini) प्रकरण में बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सैनी की बर्खास्तगी को मंजूरी दे दी है. गृह विभाग ने मंजूरी के लिए सीएम गहलोत को फ़ाइल भेजी थी, जिसको सीएम से मंजूरी आने के बाद गृह विभाग ने सैनी की बर्खास्तगी की फाइल कार्मिक विभाग को भेजी अब कार्मिक विभाग से जारी होंगे बर्खास्तगी के आदेश.

यह भी पढ़े- क्रिकेट मैच पर सट्टे के दौरान पुलिस के हाथ लगा हिस्ट्रीशीटर, मिली बड़ी कामयाबी

हम आपको बता दें कि निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी (RPS Hiralal Saini) अश्लील वीडियो वायरल (Viral Video) प्रकरण के आरोपी है. हीरालाल सैनी महिला कांस्टेबल के बेटे के जन्मदिन पर पुष्कर के एक रिसोर्ट में गए थे, जहां पर स्विमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और उसके बेटे के साथ अश्लीलता करते हुए उन्होने एक वीडियों भी बनाया था. बाद में ये वीडियों वायरल हो गया, जिसके बाद हीरालाल सैनी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़े- अब समय पर मिलेगा किसानों को दुर्घटना और जीवन बीमा योजना का लाभ, सरकार ने की ये नई व्यवस्था

आरपीएस हीरालाल सैनी इन दिनों वायरल वीडियों की वजह से चर्चाओं में है. निलंबन के बाद हीरालाल सैनी को एसओजी (SOG) ने गिरफ्तार भी कर लिया था. अब उनकी बर्खास्तगी को भी सीएम अशोक गहलोत से मंजूरी मिल गई है. 

Trending news