वसुंधरा राजे के शक्ति प्रदर्शन पर कटारिया ने कहा कि उनके समर्थक तो बेचैन होंगे ही. उनको टिकट की चिंता है कि वसुंधरा जी रहेंगी तो उनको टिकट आसानी से मिलेगी. पार्टी हित मे में ऐसा छोटा विचार नहीं रखना चाहिए.
Trending Photos
Jaipur: बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी में कोई असंतुष्ट धड़ा नहीं है. बीजेपी में किसी की कोई नहीं चलती. ये तो सिर्फ मनगढ़ंत बातें हैं, जो होती रहती हैं.
कटारिया ने आगे कहा कि विचारधारा के साथ ही लोग चलते हैं. विचारधारा के साथ ही पार्टी में आगे बढ़ते हैं. बीजेपी की स्थापना का मकसद समर्पण-राष्ट्रवाद था. व्यक्तिवाद फैलाने वालों को पार्टी में सफलता नहीं मिलती.
यह भी पढे़ं- सरकारी नौकरी में स्पोर्ट्स कोटे का खेल, योग्य खिलाड़ियों को ही नहीं मिल पा रहा लाभ
वहीं, वसुंधरा राजे के शक्ति प्रदर्शन पर कटारिया ने कहा कि उनके समर्थक तो बेचैन होंगे ही. उनको टिकट की चिंता है कि वसुंधरा जी रहेंगी तो उनको टिकट आसानी से मिलेगी. पार्टी हित मे में ऐसा छोटा विचार नहीं रखना चाहिए.
समय रहते नेताओं को सोचने की जरूरत
कटारिया ने असंतुष्ट धड़े की गतिविधियों कम होने की उम्मीद जताई और कहा समय रहते नेताओं को सोचना होगा. पार्टी के लिए चले हैं, व्यक्ति के लिए नहीं.