Jaipur latest news: राजस्थान की राजधानी नामांकन भरने के आज 5वें दिन बस्सी से भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा ने अपने हजारों समर्थको के साथ मिलकर रैली निकाल कर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान समर्थको के रूप मे चंद्रमोहन का जनाधार दिखाई दिया.
Trending Photos
Jaipur news: राजस्थान की राजधानी नामांकन भरने के आज 5वें दिन बस्सी से भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा ने अपने हजारों समर्थको के साथ मिलकर रैली निकाल कर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान समर्थको के रूप मे चंद्रमोहन का जनाधार दिखाई दिया. नामांकन रैली के दौरान भाजपा नेता सतीश पूनिया व दौसा के पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी शंकर शर्मा भी साथ रहे. रैली के बाद बस्सी मे एक सभा का आयोजन किया गया5 जिसमे हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़े- अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे को ही दे दिया खुला चैलेंज, क्या महारानी करेंगी चुनौती एक्सेप्ट
इस दौरान सतीश पूनिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. कांग्रेस शासन में अपराधो में बढ़ोतरी हुई है और हर वर्ग त्रस्त रहा है. कांग्रेस सरकार युवा, दलित विरोधी है. कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है. ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. दौसा के पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने बस्सी से भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा की प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए बस्सी से भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा के पक्ष में मतदान करे.
यह भी पढ़े- अशोक गहलोत की 7 गारंटियों पर गजेंद्र शेखावत का वार! कहा- जनता छलावा में नहीं आएगी
प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा ने कहा-
प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा ने कहा कि वे जनता के सुख दुख में खड़े रहेंगे और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजेगी. जनता उन्हें जो स्नेह व समर्थन दे रही है उसका वे आभारी है. इसके बाद चन्द्रमोहन मीणा SDM कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.
यह भी पढ़े- दिसंबर में होने वाली थी शादी, लड़की ने फंदे से लटक कर की खुदकुशी