संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज की BJP ने की निंदा, Ramlal Sharma बोले- सरकार के इशारे पर पुलिस ने किया ये काम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1059743

संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज की BJP ने की निंदा, Ramlal Sharma बोले- सरकार के इशारे पर पुलिस ने किया ये काम

BJP condemned lathi charge: नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन (Protest) कर रहे संविदा कर्मियों पर कल हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर बीजेपी ने कड़े शब्दों में निंदा की है.

रामलाल शर्मा

Jaipur: नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन (Protest) कर रहे संविदा कर्मियों पर कल हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर बीजेपी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने प्रदर्शनकारियों पर हुई लाठीचार्ज के मामले को लेकर कहा कि सरकार के इशारे पर कल पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इस घटनाक्रम की बीजेपी कड़े शब्दों में निंदा करती है.

यह भी पढ़ें- ITR भरने का आज अंतिम दिन, तय समय पर नहीं भरा तो लगेगा इतने रुपये का जुर्माना

उन्होंने कहा पिछले कई दिनों से संविदा कर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार संवेदनशीलता के साथ संविदा कर्मियों की बात सुन नहीं रही है. रामलाल शर्मा ने कहा पिछले कई दिनों से रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam) में पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन सरकार नहीं सुन रही हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, 6 जनवरी से कई जिलों में मावठ की चेतावनी

बेरोजगार युवा सोच रहे हैं किन मुन्ना भाइयों की वजह से उनका नंबर रीट (REET Exam 2021) में नहीं आएगा. अगर 50 हजार पद हो जाएंगे तो शायद उनका भी नंबर आ जाएगा. रामलाल शर्मा ने सरकार से संविदा कर्मी और बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है.

Trending news