विधायक शर्मा ने सवाल किया कि राजस्थान सरकार बताए कि निजी क्षेत्रों के अंदर कितने कोविड सेंटर अधिकृत कर रखे हैं और क्या निजी क्षेत्रों के अंदर रेमेडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई हो रही? उ
Trending Photos
Jaipur: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश में प्राइवेट हॉस्पिटल पर रेमडेसिविर (Remdesivir) की कालाबाजारी करने और इसमें राज्य सरकार (State Government) पर सहयोग करने का आरोप लगाया है. भाजपा ने राज्य सरकार से निजी हॉस्पिटल में जरूरतमंद मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में Corona का महाविस्फोट, 24 घंटे में 53 मरीजों की हुई मौत
भारतीय जनता पार्टी मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि प्रभावशाली निजी चिकित्सालय रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं. रेमेडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी की खबरें सबके सामने आ रही है. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) इस कालाबाजारी के ऊपर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें- Banswara में बेकाबू हुए कोरोना हालात, एक दिन में आए 120 नए पॉजिटिव मरीज
विधायक शर्मा ने सवाल किया कि राजस्थान सरकार बताए कि निजी क्षेत्रों के अंदर कितने कोविड सेंटर अधिकृत कर रखे हैं और क्या निजी क्षेत्रों के अंदर रेमेडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई हो रही? उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पहले सरकार का शिकंजा था और सरकार द्वारा इसके लिए बेहतरीन व्यवस्था कर रखी थी, जिसके अनुसार रेमेडेसीवीर इंजेक्शन की उपलब्धता है. उस उपलब्धता के अनुसार निजी चिकित्सालय को भी सीमित मात्रा के अंदर इंजेक्शन मिल रहे थे, लेकिन सरकार द्वारा वर्तमान में जो फ्रीडम की व्यवस्था की गई है. उसके बाद व्यवस्था चरमरा गई है और जो निजी चिकित्सालय प्रभावशाली है और सरकार के सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं. वो कंपनियों से सीधा रेमेडेसिविर इंजेक्शन की खरीद करके कालाबाजारी कर रहे हैं.
विधायक ने कहा कि राजस्थान सरकार इसके ऊपर अंकुश लगाने का काम करें और गरीब एवं जरूरतमंद मरीज को भी रेमडेसीवीर इंजेक्शन मिल सके, उसकी व्यवस्था करें.