राजस्थान में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार रोजाना नये रिकॉर्ड बना रही है. सोमवार को प्रदेश में 11967 कोरोना संक्रमित मरीज मिले,
Trending Photos
Jaipur : राजस्थान में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार रोजाना नये रिकॉर्ड बना रही है. सोमवार को प्रदेश में 11967 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि रिकॉर्ड 53 लोगों की मौत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जयपुर से 2011, जोधपुर से 1641, कोटा से 1307, अलवर से 701, उदयपुर से 702, बीकानेर से 401, अजमेर से 403, भीलवाड़ा से 550, पाली से 183, नागौर से 148, सीकर से 248, भरतपुर से 152, डूंगरपुर से 243, श्रीगंगानगर से 142, राजसमंद से 242, चित्तौड़गढ़ से 280 नए केस (Corona Infection) दर्ज हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Covid 19 : Rajasthan सरकार का बड़ा फैसला, शुक्रवार शाम 6 बजे से लगेगा वीकेंड कर्फ्यू
वहीँ, जालोर से 123, सिरोही से 202, बाड़मेर से 101, धौलपुर से 399, झुंझुनूं से 150, झालावाड़ से 167, चूरू से 133, टोंक से 103, बारां से 187, हनुमानगढ़ से 117, बूंदी से 67, बांसवाड़ा से 92, सवाई माधोपुर से 174, दौसा से 187, जैसलमेर से 85, करौली से 129, प्रतापगढ़ से 197 केस (Covid 19) मिले हैं.
राजस्थान (Covid Latest Update) में अब तक 3204 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि अभी 76641 कोरोना एक्टिव केस मौजूद हैं. 3.46 लाख से ज्यादा लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Corona गाइड लाइन को लेकर जरा सी लापरवाही, Rajasthan Police से करवा देगी सुताई!