BSF के DG Pankaj Singh ने किया पदभार ग्रहण, Rajasthan केडर के 1988 बैच के हैं अधिकारी
Advertisement

BSF के DG Pankaj Singh ने किया पदभार ग्रहण, Rajasthan केडर के 1988 बैच के हैं अधिकारी

राजस्थान के 1988 कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने डीजी बीएसएफ का पदभार किया ग्रहण.

 पंकज कुमार सिंह ने डीजी बीएसएफ का पदभार किया ग्रहण.

Jaipur : राजस्थान के 1988 कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह (IPS Pankaj Singh) ने डीजी बीएसएफ का पदभार किया ग्रहण. पंकज कुमार का जन्म 1962 में लखनऊ में हुआ. पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रकाश सिंह के बेटे हैं पंकज सिंह. इनके पिता भी रहे है बीएसएफ के डीजी.

आईपीएस (IPS) में चयन के बाद पहली पोस्टिंग 1990 में सहायक पुलिस अधीक्षक जोधपुर पूर्व के पद पर हुई. 1992 में सहायक पुलिस अधीक्षक कोतवाली जयपुर रहे. फरवरी 1992 में पुलिस अधीक्षक धौलपुर, 1993 में राजपाल के एडीसी, 1993 में ही पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, 1994 में पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, 1997 में पुलिस अधीक्षक सीआईडी विजिलेंस जयपुर रहे. फिर एक साल के लिए बोस्निया में डेपुटेशन पर चले गए. 1998 में एसपी जोधपुर, अलवर, 1999 में एसपी कोटा शहर रहे.

यह भी पढ़े- Jaipur : फिर विवादों में घिरी नजर आ रही चौमूं नगर पालिका, कचरा डालने पर भारी विरोध

अगस्त 1999 में सीबीआई (CBI) ने दिल्ली में पुलिस अधीक्षक के रूप में गए. साल 2002 में सीबीआई ने दिल्ली में ही उप महानिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नत हुए. अगस्त 2007 में पदोन्नति पर आईजी जयपुर रेंज का कार्यभार संभाला. 2009 में आईजी कार्मिक राजस्थान, 2010 में आईजी कानून एवं व्यवस्था व प्रशासन रहे. 2010 में सीआरपीएफ नई दिल्ली में आईजी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर गये. अक्टूबर 2014 में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के पद पर पदोन्नत होकर राजस्थान आए और एडीजी क्राइम का पदभार संभाला. साल 2018 में एडीजी यातायात राजस्थान रहे और 2020 में बीएसएफ नई दिल्ली में बतौर एडीजी गए. आज उन्होने 1 सितंबर से डीजी बीएसएफ का पदभार संभाला है.

Trending news