CBSE Class 10, 12 Result 2023 Date: इंतजार खत्म, जल्द आने वाला है CBSE 10 और 12वीं कक्षा का रिजल्ट, results.cbse.nic.in पर ले पूरी जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1690900

CBSE Class 10, 12 Result 2023 Date: इंतजार खत्म, जल्द आने वाला है CBSE 10 और 12वीं कक्षा का रिजल्ट, results.cbse.nic.in पर ले पूरी जानकारी

CBSE Result 2023 Date: CBSE के रिल्ट को लेकर बच्चे लंबे वक्त से इंतजार में हैं. इसको लेकर सीबीएसई नें एक सर्कुलर जारी करके बताया कि कक्षा 10 और 12 के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही बताया गया कि रिजल्ट results.cbse.nic.in या cbseresults.nic.in के अलावा DigiLocker और UMANG ऐप पर देखा जा सकता है. 

 

CBSE Class 10, 12 Result 2023 Date: इंतजार खत्म, जल्द आने वाला है CBSE 10 और 12वीं कक्षा का रिजल्ट, results.cbse.nic.in पर ले पूरी जानकारी

CBSE Class 10, 12 Result 2023 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में एक सर्कुलर में बताया कि कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbseresults.nic.in के अलावा DigiLocker और UMANG ऐप पर भी अपने सीबीएसई परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि बोर्ड छात्रों को IVRS और SMS के माध्यम से भी इन परिणामों की प्रदान कर सकता है. सीबीएसई कक्षा 10, 12 परिणाम 2023 की तारीख और समय छात्रों के साथ आने वाले वक्त में बताया जाएगा.

सीबीएसई ने छात्रों के DigiLocker खातों को सक्रिय करने के लिए छह अंकों के सुरक्षा पिन जारी किए हैं, जिन्हें स्कूल अपने LOC क्रेडेंशियल का उपयोग करके digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को अपने सुरक्षा पिन का उपयोग करके अपने खातों को सक्रिय करना होगा, ताकि वे परिणाम घोषित होने पर अपनी अंकपत्रिकाओं और प्रमाण-पत्रों की डिजिटल प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकें.

रिजल्ट के दिन छात्र अपने नंबर results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in या digilocker.gov.in पर रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करके देख सकते हैं. 

कक्षा 10, 12 के CBSE परिणाम 2023 कैसे देखें (How to check CBSE Board Result 2023 Class 10-12)

  • CBSE के अन्य साइट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • CBSE बोर्ड परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें या खाते में लॉगिन करें.
  • रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • 10वीं, 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • परिणाम की जांच करें और पेज डाउनलोड करें.
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.

CBSE 10वीं, 12वीं के परिणाम 2023 जांचने के वेबसाइट (Websites to check CBSE 10th, 12th Result 2023 )

  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in 

CBSE परिणाम 2023 की तारीख (CBSE Result 2023 Date)

अभी तक CBSE परिणाम की तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई है. इसके results.cbse.nic.in पर जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद है.

CBSE बोर्ड परिणाम 2023 लॉगिन क्रेडेंशियल (Login credentials CBSE Board Results 2023)

  • स्कूल नंबर
  • रोल नंबर
  • एडमिट कार्ड आईडी
  • जन्म तिथि

यह भी पढे़ं- 

इस दिन होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट, मनीष मल्होत्रा के ऑफिस पहुंचीं 'परी'

Laal Salaam: रजनीकांत का धाकड़ लुक आया सामने, लाल सलाम में 'मोइदीन भाई' के किरदार में दिखेंगे 'थलाइवर'

Trending news