Rajasthan Weather News: मौसम में हुआ बदलाव, रात के तापमान में बढ़ोतरी, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना
topStories1rajasthan1047248

Rajasthan Weather News: मौसम में हुआ बदलाव, रात के तापमान में बढ़ोतरी, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना

प्रदेश में बीते 48 घंटों में बदले मौसम के चलते दिन और रात के तापमान में अब बदलाव देखने को मिल रहा है.

Rajasthan Weather News: मौसम में हुआ बदलाव, रात के तापमान में बढ़ोतरी, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना

Jaipur: प्रदेश में बीते 48 घंटों में बदले मौसम के चलते दिन और रात के तापमान में अब बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते दिन जहां दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही के चलते दिन के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. वहीं बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान करीब आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते 48 घंटों से प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में आसमान में बादलों की आवाजाही के चलते रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीती रात करीब दो दर्जन जिलों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. जयपुर (Jaipur News) में बीती रात के तापमान में करीब 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: जयपुर में फिर मिले ओमिक्रॉन मरीज, कोरोना एक्टिव केसों की संख्या हुई 262

बीती रात करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान
अजमेर 11 डिग्री, भीलवाड़ा 11.4 डिग्री, अलवर 7.8 डिग्री
जयपुर 14.5 डिग्री, पिलानी 7.5 डिग्री, सीकर 11.5 डिग्री
कोटा 13.5 डिग्री, बूंदी 10.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 11.5 डिग्री
डबोक 10.6 डिग्री, बाड़मेर 11.5 डिग्री, जैसलमेर 9 डिग्री
जोधपुर 8.6 डिग्री, फलोदी 7.2 डिग्री, बीकानेर 5.5 डिग्री
चूरू 5.2 डिग्री, श्रीगंगानगर 6.6 डिग्री, नागौर 6.5 डिग्री
टोंक में 16.4 डिग्री दर्ज किया गया बीती रात का पारा

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम (Rajasthan Weather Update) बना रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज होने की भी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. इसके साथ ही रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक और बढ़ोतरी होने की संभावना है.

Trending news