Chomu Covid-19: MLA Ramlal Sharma की अपील पर आ रहे आगे भामाशाह, बढ़ाए मदद के हाथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan902588

Chomu Covid-19: MLA Ramlal Sharma की अपील पर आ रहे आगे भामाशाह, बढ़ाए मदद के हाथ

विधायक रामलाल शर्मा ने मयूर यूनीकोटर्स का आभार जताया. थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने कहा उपलब्ध सामग्री जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को भेजी जाएगी.

पुलिस को सुरक्षित रखने के लिए मयूर यूनीकोटर्स ने सराहनीय पहल की है.

Chomu: कोरोना काल (Covid Time) में लोगों की मदद के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं. राजधानी जयपुर (Jaipur) के चौमूं (Chomu) कस्बे में भी विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal sharma) की अपील पर भामाशाहों ने मदद के लिए हाथ उठाए हैं. 

यह भी पढ़ें- Jaipur : कोविड सेंटर का काम युद्धस्तर पर, कल से शुरू होगा ओपीडी मरीजों का इलाज

पुलिस को सुरक्षित रखने के लिए मयूर यूनीकोटर्स ने सराहनीय पहल की है. मयूर यूनीकोटर्स ने पुलिस को सुरक्षित रखने के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की है. 

यह भी पढ़ें- BJP MLA ने सरकार पर किया कटाक्ष, कहा-CM करते हैं गुड गवर्नेंस की बात, लेकिन...

विधायक रामलाल शर्मा खुद अपनी गाड़ी में मास्क सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर भरकर पुलिस थाने पहुंचे, जहां थानाधिकारी हेमराज सिंह (Hemraj Singh) को 25,000 मास्क, 1000 लीटर सैनिटाइजर, 250 ऑक्सीमीटर सुपुर्द किए. विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस को किसी भी तरह की कोई आवश्यकता होगी तो हम उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. 

वहीं, विधायक रामलाल शर्मा ने मयूर यूनीकोटर्स का आभार जताया. थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने कहा उपलब्ध सामग्री जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को भेजी जाएगी.

Reporter- Pradeep Soni

 

Trending news