Chomu: Vaccination Center पर लगी युवाओं की भीड़, संक्रमण फैलने का मंडरा रहा खतरा
Advertisement

Chomu: Vaccination Center पर लगी युवाओं की भीड़, संक्रमण फैलने का मंडरा रहा खतरा

भीड़ की ये तस्वीर डरावनी है. 18 प्लस के युवाओं की भीड़ देखकर वैक्सीनेशन सेंटर की अव्यवस्थाओं का अंदाजा भी लगाया जा सकता है. यहां आने वाले लोग दो गज की दूरी भूल गए. 

भीड़ की ये तस्वीर डरावनी है.

Chomu: राजस्थानी जयपुर (Jaipur) के चौमूं शहर (Chomu City) में सरकारी अस्पताल के सामने रावला चौक में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination center) प्रशासन की अव्यवस्थाओं के चलते युवाओं की भीड़ लग गई.

यह भी पढ़ें- Chomu में Vaccination Center पर आम और खास में हो रहा पर फर्क! शिविर में हुआ हंगामा

भीड़ की ये तस्वीर डरावनी है. 18 प्लस के युवाओं की भीड़ देखकर वैक्सीनेशन सेंटर की अव्यवस्थाओं का अंदाजा भी लगाया जा सकता है. यहां आने वाले लोग दो गज की दूरी भूल गए. 

यह भी पढ़ें- भरतपुर में चिकित्सक दंपत्ति का मर्डर, BJP प्रवक्ता Ramlal Sharma ने सरकार पर बोला हमला

अभी कोरोना का खतरा टला भी नहीं है लेकिन तस्वीरों में देख कर लगता है कि यह लोग गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में भीड़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा मंडरा रहा है.सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा गया. 

क्या कहना है चिकित्सा प्रभारी का
चिकित्सा प्रभारी मुखराम देवंदा ने बताया कि 18 प्लस के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके लिए 350 डोज उपलब्ध हैं. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पहले टोकन वितरित किए गए हैं. बाद में वैक्सीन के लिए लोगों 30 से 40 लोगों के समूह में बुलाया जाएगा. जरूरत इस बात की है वैक्सीन के लिए आने वाले लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.

Reporter- PRADEEP SONI 

Trending news