रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले बिहार और उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटनाएं होती थी.
Trending Photos
Chomu: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी (BJP) ने सरकार पर हमला बोला है. सरकार को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा के प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि अपराधी सरकार को चुनौती दे रहे हैं लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
यह भी पढ़ें- BJP MP रंजीता कोली पर हमले को लेकर Ramlal Sharma ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. जिस तरह से भरतपुर में पहले सांसद पर हमला होता है और उसके दूसरे दिन ही सरेआम चिकित्सक दंपत्ति की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. इन दोनों ही मामलों से लगता है. प्रदेश में कानून का कोई भय नहीं है.
यह भी पढ़ें- Covid की तीसरी लहर को लेकर BJP प्रवक्ता Ramlal Sharma ने जताई चिंता, रखी यह मांग
रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले बिहार और उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटनाएं होती थी. रंगदारी के मामले भी प्रदेश में नहीं थे लेकिन अब कांग्रेस के राज में रंगदारी जैसे मामले भी राजस्थान में हो रहे हैं. समय रहते सरकार को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए वरना आने वाले समय में विस्फोटक स्थिति होगी.
Reporter- PRADEEP SONI