Chomu: कालवाड़ में स्थित सीवरेज प्लांट के चेंबर में फंसे 3 कर्मचारी, रेस्क्यू जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1446591

Chomu: कालवाड़ में स्थित सीवरेज प्लांट के चेंबर में फंसे 3 कर्मचारी, रेस्क्यू जारी

Chomu News: सीवरेज प्लांट में सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. प्लांट के चेंबर में लीकेज को ठीक करने गए तीन कर्मचारी फंस गए. 

Chomu: कालवाड़ में स्थित सीवरेज प्लांट के चेंबर में फंसे 3 कर्मचारी,  रेस्क्यू जारी

Chomu News, Jaipur: राजधानी जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में गजाधरपुरा में स्थित सीवरेज प्लांट में सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल सीवरेज प्लांट के चेंबर में लीकेज को ठीक करने गए तीन कर्मचारी चेंबर में फंस गए. 

सीवरेज के पानी में तीनों युवक तड़पते रहे तो वहीं मामले की सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम और कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर दो युवकों को निकालकर अस्पताल भिजवा दिया है, तो वहीं तीसरे युवक को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी की वसीयत पर कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें लेटेस्ट अपडेट

यह भी पढ़ेंः डेगाना: घर से स्कूल के लिए निकला छात्र लापता, नहीं पहुंचा घर

पिछले 1 घंटे से लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. गंदा पानी और कीचड़ होने के चलते रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है. जानकारी मुताबिक, चेंबर में लीकेज होने के चलते सुबह तीनों युवक गए थे और अभी भी लगातार रेस्क्यू जारी है. 

Trending news